Jharkhand Crime News: झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) कोर्ट परिसर में मंगलवार को पेशी  के लिए आए आरोपी पर बाइक सवार दो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. वहीं फायरिंग होते ही आरोपी कोर्ट परिसर में आ गया जिससे उसकी जान बच गई. वहीं अब इस घटना का सीसीटीवी वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कोर्ट गेट के पास स्कूटी सवार दो बदमाश अपराधी नवीन सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं. इसमें दोनों आरोपी अपराधी नवीन सिंह पर पिस्टल से फायर कर रहे हैं, तभी नवीन सिंह कोर्ट परिसर के अंदर भाग कर अपनी जान बचाते दिख रहे हैं.


वहीं फुटेज में दिखता है कि गेट के पास बैठे सुरक्षाकर्मी भी परिसर के अंदर भागकर अपनी जान बचाते हैं. हालांकि, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है. वहीं इस घटना से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. घटना को लेकर वकीलों ने न्यायालय की सुरक्षा पर सवाल उठाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इससे पहले कोर्ट परिसर में उपेंद्र सिंह की 30 नवंबर, 2016 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. नवीन कुमार सिंह बारीडीह में मनप्रीत सिंह की हत्या मामले का आरोपित है. कुछ दिन पहले उसे जमानत मिली थी.


हत्या के मामले में हुई फायरिंग
दरअसल, यह घटना सोमवार दोपहर 1:15 बजे जमशेदपुर कोर्ट गेट नंबर 3 के पास घटी है. दरअसल, अपराधी नवीन सिंह मनप्रीत सिंह ढिल्लों हत्याकांड मामले में सुनवाई के लिए पहुंचा था. गौरतलब है कि सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के शिव सिंह बागान एरिया निवासी अकाली दल से जुड़े और टिनप्लेट गुरुद्वारा के पूर्व पदाधिकारी रहे कुलवंत सिंह खलैरा के पौत्र मनप्रीत सिंह को घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मार दी थी. इस हत्या का आरोप जमशेदपुर में रिटायर्ड दारोगा कालिका सिंह के बेटे राहुल सिंह और उसके साथियों अक्षय सिंह, गौरव गुप्ता और नवीन सिंह पर लगा.


ये भी पढ़ें: Veer Savarkar Row: सावरकर पर टिप्पणी मामले में घिरे राहुल गांधी! अब NCP अध्यक्ष शरद पवार ने दी ये हिदायत