Jharkhand Weather Today: झारखंड में जारी लू जैसी स्थितियों के बीच, राज्य सरकार ने 22 अप्रैल से अगली सूचना तक स्कूल के समय में बदलाव की घोषणा की है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. शिक्षा विभाग के एक आदेश में कहा गया है कि नई समयसारिणी के अनुसार किंडरगार्टन से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थी सुबह सात बजे स्कूल आएंगे और 11.30 बजे छुट्टी होगी जबकि कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यार्थी अपराह्न तक स्कूल में रहेंगे. 

यह नई समयसारिणी राज्य के सभी श्रेणियों के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों पर भी लागू होती है.

15 जिलों के लिए लू का अलर्ट जारीआदेश के अनुसार धूप में प्रार्थना सभाएं या खेल गतिविधियों के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा. मध्याह्न भोजन हालांकि परोसा जाता रहेगा. आदेश अनुसार इसके अतिरिक्त, इस अवधि के दौरान होने वाले किसी भी शैक्षणिक नुकसान के मुआवजे के संबंध में एक अलग निर्णय लिया जाएगा और बाद में सूचित किया जाएगा. मौसम विभाग ने पहले ही 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक 15 जिलों के लिए लू का अलर्ट जारी कर दिया है.

बहरागोड़ा का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पारपश्चिमी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा में शनिवार को राज्य का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कई अन्य जिलों में 42.4 से 45.4 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार शनिवार को डाल्टनगंज में तापमान 43.6, जमशेदपुर में 44.5, गोड्डा में 43.9, चाईबासा में 42.6, गढ़वा में 42.4, देवघर में 43.4 और बोकारो (थर्मल) डिग्री सेल्सियस रहा. झारखंड की राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कल से बदल सकता है मौसम का मिजाजमौसम विभाग के अनुसार, 21 अप्रैल को बादल छाए रह सकते है. इसके साथ ही 22 अप्रैल को पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, खरसावां, सरायकेला और सिमडेगा में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand 10th Results: पिछली बार की तुलना में कम छात्र हुए पास, क्या बोले CM चंपई?