Jharkhand News: झारखंड के देवघर (Deoghar) में शादी से एक दिन पहले दूल्हे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 26 वर्षीय खेलू दास के रूप में हुई है. सोमवार यानी आज खेलू की बारात निकलने वाली थी. घटना मधुपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत सलैया गांव की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि, शादी की रस्में निभाई जा रही थी. हल्दी लेपन और पनैती की रस्म शनिवार की शाम को ही निभाई गई थी. 


वहीं रविवार को भी परिवार और रिश्तेदार गांव से बाहर पूजास्थल में बकरे की बलि देने गए थे. जब घर लौटकर अपने कमरे में सो रहे दूल्हे खेलू को जगाने गए तो देखा कि वो फांसी के फंदे से झूल रहा है. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आत्महत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है. 


शादी से खुश था दूल्हा
परिजनों ने बताया कि, खेलू गुजरात में काम करता है. शादी के सिलसिले में घर आया था. उसने बिहार के बांका जिला स्थित कटोरिया थानाक्षेत्र अंतर्गत कलोथर गांव में खुद अपनी दूल्हन पसंद की थी. परिजनों का दावा है कि शादी को लेकर खेलू काफी खुश था. सारी तैयारियां उसने अपनी देख-रेख में की थी. अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसने आत्महत्या कर ली, यह समझ से परे है.


बताया जा रहा है कि रविवार को परिजनों, रिश्तेदारों और गांव वालों के लिए प्रीतिभोज का कार्यक्रम तय था और सोमवार को बारात जाना था. शनिवार को हल्दी लेपन और पनैती के कार्यक्रम के बाद सबने पूरी रात डीजे पर डांस किया. सुबह सभी लोग सोने चले गए. इसके बाद में सभी पूजा करने मंदिर गए और दूल्हा अपने कमरे में ही सोया था.





यह भी पढ़ें: Naxalite Encounter: झारखंड के गुमला में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 लाख का इनामी नक्सली राजेश उरांव ढेर