Jharkahnd News: झारखंड के गुमला (Gumla) जिले में कल सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो लाख रुपये का एक इनामी नक्सली मारा गया. गुमला के पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारी ने बताया कि, एक गुप्त सूचना के आधार पर गुमला पुलिस की टीम को मारवा जंगल भेजा गया, जहां पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को जवाबी गोलीबारी करनी पड़ी जिसमें दो लाख का इनामी नक्सली राजेश उरांव मौके पर ही मारा गया.


आगे उन्होंने बताया कि, पुलिस ने घटनास्थल से एक 315 बोर की राइफल और गोलियां बरामद की हैं. इस बीच तुंबहाका गांव के समीप जंगल में देशी बम बरामद किए गए और उन्हें नष्ट कर दिया गया. इनमें एक देशी बम करीब 50 किलोग्राम का था. राजेश उरांव मूल रूप से घाघरा थाना के तुंजो हुटार गांव का रहने वाला था. पिछले कई सालों से पुलिस को राजेश उरांव की तलाश थी. राजेश कमांडर रंथू उरांव और लाजिम अंसारी के दस्ते का सक्रिय सदस्य था. उस पर गुमला और लातेहार जिला के थानों में कई मामले दर्ज थे.


एनआईए को भी थी तलाश
बता देंकि, झारखंड पुलिस के अतिरिक्त एनआईए को भी राजेश उरांव की तलाश थी. राजेश उरांव के खिलाफ लातेहार के चंदवा में हुए चार पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में एनआईए ने भी केस दर्ज किया था. 17 जुलाई 2022 को एनआईए के निर्देश पर राजेश उरांव के घर पर घाघरा पुलिस ने इश्तेहार भी चिपकाया था. दरअसल, एनआईए चार पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले की जांच कर रही थी.







ये भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड में बदला गया स्कूलों का नाम, लोहरदगा के नदिया स्कूल से 'हिंदू' और चास के स्कूल से 'रामरुद्र' शब्द हटाया