Jharkhand Government Two Years: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) आज अपने कार्यकाल के 2 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) कई नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. राजधानी रांची (Ranchi) स्थित मोरहाबादी मैदान में सरकार की ओर से होने वाले आयोजन के लिए विशाल मंच और पंडाल तैयार किया गया है. इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि, 'आइये साथ चलें..नये झारखण्ड की राह चलें.'

पूर्ण होगा सफरसरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर सीएम सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि, 'रख रहे तीसरे वर्ष में कदम. जन सहयोग से फिर पूर्ण होगा सफर. जहां होगी झारखण्डी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा के साथ विकास. सर्वजन के साथ सुखद यात्रा फिर पूर्ण करेगी आपकी सरकार...आइये साथ चलें.. नये झारखण्ड की राह चलें... '

नई योजनाओं की होगी शुरुआतमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के 2 साल पूरे होने पर राज्य के विभिन्न इलाकों के लिए करोड़ों की विकास एवं कल्याण योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे. विभिन्न विभागों की ओर से दर्जनों लोगों के बीच नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे. झारखंड स्टूडेंट क्रेडिट और कृषि पाठशाला, जनशिकायतों के लिए हेल्पलाइन सहित कुछ नई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी. 

उपलब्धियों को शो-केस करने की तैयारी कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियों को शो-केस करने की भी खास तैयारी की गई है. प्राइवेट कंपनियों में झारखंड के लोगों के लिए 75 फीसदी आरक्षण, मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून, यूनिवर्सल पेंशन स्कीम, 'आपके अधिकार-आपके द्वार-आपकी सरकार' के तहत लाखों आवेदनों के निपटारे जैसी उपलब्धियों पर सरकार का खास फोकस रहेगा. 

ये भी पढ़ें:

Jamshedpur: जीतन राम मांझी पर भड़के कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी, बोले- खो चुके हैं मानसिक संतुलन 

Jharkhand Coronavirus: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बेपरवाह नजर आ रहे हैं लोग, ये है हाल