Jharkhand News: झारखंड के सरकारी स्कूलों में बदहाली और बदइंतजामी की दो तस्वीरें सामने आई हैं. आज नाराज सैंकड़ों छात्राओं ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया. मामला चतरा जिले के इटखोरी ब्लॉक हेडक्वार्टर स्थित गर्ल्स हाई स्कूल का है. स्कूल के भवन की जर्जर हालत से परेशान छात्राओं ने क्लास छोड़कर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गईं. धरना प्रदर्शन की जानकारी होने पर चतरा के एसडीओ छात्रों को मनाने पहुंचे. छात्राओं का आरोप है कि बरसात में हर क्लास रूम झरना बन जाता है. छत और दीवारों के प्लास्टर का टूट-टूट कर गिरना आम बात है. हादसे में कई छात्राओं को चोट भी आ चुकी है. दो मंजिला स्कूल की ऊपरी छत और दीवारों पर बड़े-बड़े पौधे उग आये हैं. स्कूल का भवन कभी भी धराशायी हो सकता है.

जर्जर स्कूल भवन के विरोध में छात्राओं का प्रदर्शन

प्रशासन को शायद हादसे का इंतजार है. खौफजदा छात्राएं क्लास छोड़कर सड़क पर उतर आईं. उन्होंने जुलूस निकालकर ब्लॉक ऑफिस के सामने धरना दिया. प्रदर्शनकारी छात्राओं ने कहा कि उपायुक्त से स्कूल भवन के पुनर्निर्माण का लिखित आश्वासन मिलने पर आंदोलन खत्म होगा. लड़कियों के आंदोलन की खबर चतरा जिला मुख्यालय पहुंची. एसडीओ मुमताज अंसारी और जिला शिक्षा विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और नाराज छात्राओं को समझाया.

Hazaribagh News: समय पर किश्त नहीं चुका पाया किसान, ट्रैक्टर उठाने आए फाइनेंस कर्मियों ने गर्भवती को कुचला, हुई मौत

स्कूल भवन के काम जल्द शुरू करने का आश्वासन मिलने पर लड़कियों ने धरना खत्म किया. गौरतलब है कि इटखोरी प्रखंड स्थित प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में 400 से भी ज्यादा छात्राएं पढ़ती हैं. धनबाद जिले में क्लास रूम की कमी से ऑड-इवेन सिस्टम लागू करना पड़ा. झरिया स्थित प्लस टू सरकारी स्कूल में क्लास रूम की कमी है. स्कूल प्रबंधन ने समस्या दूर करने के लिए ऑड-इवेन सिस्टम लागू करने का फैसला लिया. यानी एक दिन ऑड रोल नंबर वाले छात्रों की क्लास लगती है, दूसरे दिन इवेन रोल नंबर वाले छात्र बुलाये जाते हैं.

क्लास रूम की कमी पर ऑड-इवेन फार्मूला लागू

राज प्लस टू स्कूल की इमारत भू-धंसान प्रभावित इलाके में है. 1500 छात्र-छात्राओं के लिए क्लास रूम कम पड़ गए. 11-12वीं क्लास को पास के उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भगतडीह में शिफ्ट कर दिया गया. स्कूल में 11वीं क्लास के कुल छात्रों की संख्या 234 है. एक क्लास में एक साथ 234 छात्रों की पढ़ाई नहीं हो सकती. इसलिए स्कूल प्रबंधन ने ऑड इवेन फार्मूला लागू कर दिया है. हर दिन मात्र पचास फीसदी छात्र बुलाये जाते हैं.

Jharkhand News : जज उत्तम आनंद की मौत मामले में इंटरपोल की मदद लेगी सीबीआई, जांच एजेंसी ने हाई कोर्ट को दी जानकारी