Jharkhand Coronavirus Death: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना की बढ़ती रफ्तार भयावह रूप लेती जा रही है. राज्य के कई जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा है. इस बीच झारखंड में 22 दिसंबर से औपचारिक रूप से कोविड की तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) की घोषणा कर दी गई है. तीसरी लहर की घोषणा होने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है. 60 वर्षीय महिला का इलाज रांची के राज अस्पताल में चल रहा था. महिला को 27 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच के दौरान उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इस बीच स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 482 नए मामले आए हैं जिनमें से 246 राजधानी रांची (Ranchi) से हैं. 


चपेट में आ रहे हैं बच्चे 
बता दें कि, झारखंड (Jharkhand) में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने बच्चों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. गिरिडीह (Giridih) जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) के 5 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं. बुधवार को हुई जांच में सभी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, इनमें तीन छात्राएं शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम ने सभी बच्चों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए धनबाद (Dhanbad) भेज दिया है. संक्रमित बच्चों को अलग कमरे में आइसोलेट किया गया है. बच्चों का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है. 


ये है राहत की बात 
झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात ये है कि, राज्य में एक करोड़ से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने नए साल को देखते हुए सतर्कता की अपील जारी करते हुए गाइडलाइन जारी की है. लोगों से अपील की गई है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और अनावश्यक भीड़ इकट्ठा ना करें.


ये भी पढ़ें:


झारखंड सरकार पेट्रोल-डीजल पर देगी 25 रुपये की छूट, बाबूलाल मरांडी बोले- वाह मुख्यमंत्री जी..आगे खुद पढ़ें


Jharkhand Coronavirus: झारखंड में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, UGC और AICTE ने जारी की ये गाइडलाइन्स