Jharkhand Exit Poll 2024 Live: झारखंड के एग्जिट पोल में INDIA VS NDA की टक्कर में कौन आगे? Axis My India ने किया ये दावा
Jharkhand Exit Poll Result 2024 Live: झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और माले का महागठबंधन और बीजेपी, जेडीयू और आजसू का एनडीए गठबंधन आमने सामने है.
बैकग्राउंड
Jharkhand Election Exit Poll Results 2024 Live: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर 2024 को 43 सीटों पर संपन्न हुआ. झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के...More
पी-मार्क के एग्जिट पोल में झारखंड में इंडी गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है.पी-मार्क के एग्जिट पोल के अनुसार, झारखंड में एनडीए को 31 से 40 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि इंडी गठबंधन को 37 से 47 सीटें मिल सकती है. वहीं अन्य को कोई सीट नहीं मिलने का अनुमान लगाया गया है.बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरण में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 41 है. पी-मार्क एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, झारखंड में इंडी गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है.जानकारी के लिए बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजे कभी सही तो कभी गलत साबित होते हैं. यह केवल अनुमान होता है. 2024 लोकसभा चुनाव में लगभग सभी एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित हुए थे. एग्जिट पोल में भाजपा के अकेले दम पर स्पष्ट बहुमत का अनुमान जताया गया था, हालांकि, नतीजे उलटे थे. जबकि एनडीए देश में सरकार बनाने में सफल रही, लेकिन एनडीए गठबंधन को केवल 292 सीटें मिलीं थीं. वहीं इंडी गठबंधन ने 232 सीटों पर जीत दर्ज की थी.हरियाणा में भी लगभग सभी एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे. ज्यादातर एग्जिट पोल में राज्य में कांग्रेस को सत्ता में आने का अनुमान लगाया गया था. हालांकि, राज्य में भाजपा की सरकार तीसरी बार बनी.