Jharkhand Enforcement Directorate Raid: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने भानु कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर छापेमारी की है. मामला मिड डे मील (Mid Day Meal) के खाते से 100.01 करोड़ रुपये भानु कंस्ट्रक्शन (Bhanu Construction) कंपनी के खाते में ट्रांसफर कराए जाने का है. छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने गड़बड़ी से संबंधित दस्तावेजों को जब्त कर लिया है. मामले को लेकर भानु कंस्ट्रक्शन कंपनी के पार्टनर संजय तिवारी (Sanjay Tiwari) से अधिकारी पूछताछ भी कर रहे हैं.
जानें- पूरा मामला राज्य सरकार ने मिड डे मील का पैसा विभिन्न जिलों को भेजने के लिए हटिया स्थित एसबीआइ में झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के नाम से एक खाता खोल रखा है. राज्य सरकार ने 5 अगस्त 2017 को 120.31 करोड़ रुपये इस खाते में जमा कराए. साथ ही इसमें से 100.01 करोड़ रुपये मध्याह्न भोजन मद में दूसरे जिलों में आरटीजीएस के सहारे ट्रांसफर करने का निर्देश दिया.
फेल हो गया ट्रांसफरबैंक ने 100.01 करोड़ रुपये आटीजीएस के सहारे ट्रांसफर किया लेकिन ट्रांसफर फेल हो गया. पूरा पैसा बैंक के सस्पेंस अकाउंट में लौट आया. इसके बाद बैंक के तत्कालीन उप प्रबंधक अजय उरांव ने साजिश के तहत 100.01 करोड़ रुपये को भानु कंस्ट्रक्शन के खाते में ट्रांसफर कर दिया. मामले को लेकर खुलासा हुआ तो राज्य सरकार ने जांच शुरू की. अब मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने भानु कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर छापेमारी की है.
ये भी पढ़ें: