Jharkhand Dhanbad Road Accident: झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) में जीटी रोड पर मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे (Road Accident) में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत (Death) हो गई. ये सभी लोग स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार थे और रामगढ़ (Ramgarh) से आसनसोल (Asansol) जा रहे थे. बताया जा रहा है कि जीटी रोड पर गोविंदपुर के पास एक घुमावदार मोड़ पर स्थित पुल के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार लगभग 100 मीटर नीचे जा गिरी. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार 2 पुरुषों, 2 महिलाएं और एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 

पुलिस ने परिजनों को दी सूचना स्थानीय लोगों की सूचना पर गोविंदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. मृतकों में 2 की पहचान उनके पास से मिले आधार कार्ड से हुई है. इनमें से एक का नाम वसीम अकरम और दूसरा का शकील अख्तर है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी है. उनके आने पर अन्य की पहचान हो पाएगी. सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand: पुलिस की कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों का 3 दिवसीय बंद आज से शुरू, पुलिस अलर्ट 

Jharkhand: दसवीं पास युवाओं के लिए खुले कंपनियों के दरवाजे, जानें- आप कैसे पा सकते हैं JOB

Jharkhand: लोगों के मिल रहा है सरकार की इस योजना का लाभ, सीएम हेमंत सोरेन ने कही बड़ी बात