CRPF Jawan Injured ED Blast: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल में एक बार फिर से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच जोरदार मुठभेड़ की खबर सामने आई है, जहां पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि सारंडा जंगल में जराइकेला थाना क्षेत्र के राधापोड़ा जंगल में एक बार फिर आईईडी विस्फोट हुआ है, जिसमें सीआरपीएफ 134 बटालियन के एसआई सुबोध कुमार घायल हो गये हैं. 

Continues below advertisement

एयरलिफ्ट कर उन्हें रांची भेजा गया 

प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट के जरिए उन्हें रांची भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे से जारी ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली भागने लगे. इसके बाद चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान अचानक आईइडी विस्फोट हो गया. इसमें एक जवान को गंभीर चोट लगी है और उसे बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा जा रहा है. 

Continues below advertisement

सारंडा वन क्षेत्र में काफी संख्या में नक्सली कमांडर अपने दस्तों के साथ सक्रिय हैं. उन्होंने जगह-जगह आईईडी बिछा कर रखा है, जिस पर पैर पड़ते ही या हल्का सा प्रहार होते ही विस्फोट हो जाता है. इन विस्फोट में अब तक कई जवानों की जान जा चुकी है, तो काफी संख्या में ग्रामीण भी मारे हैं. हालांकि पुलिस ने हाल के महीनों में नक्सलियों के कई डंप को ध्वस्त किया है, जहां एक से बढ़कर एक भारी संख्या में विस्फोटक व अन्य समान मिले हैं. अब सुरक्षा बल नक्सलियों का पूरी तरह सफाया करने के लिए जोर-जोर से सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. गृह मंत्रालय ने भी माना है कि अब झारखंड में नक्सली सिर्फ सारंडा वन क्षेत्र में ही बच गए हैं, इसलिए इनका पूरी तरह सफाया करना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर चंपाई सोरेन की हेमंत सोरेन सरकार को चेतावनी, कहा- 'बहुत जल्द...'