Jharkhand News: झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल(JEPC) में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है.  JEPC में असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer) और एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (Executive Engineer) के पदों पर आवेदन करने के लिए कल अंतिम दिन है. कल के बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.  जो इच्छुक आवेदन करना चाहते हैं वे JEPC की आधिकारिक वेबसाइट jepc.jharkhand.gov.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 7 दिसंबर को शुरू हुई थी.


इसके अलावा उम्मीदवार   https://jepc.jharkhand.gov.in/  लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं. वहीं  https://jepc.jharkhand.gov.in/recruitment के जरिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. मालूम हो कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 16 पदों को भरा जाएगा.


JEPC Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 7 दिसंबर को शुरू हुई थी. वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 26 दिसंबर है. 26 दिंसबर के बाद किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे.


पदों की संख्या- इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 16 पद भरे जाने हैं, जिसमें असिस्टेंट इंजीनियर के 11 और एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के 5 पद हैं.


शैक्षिक योग्यता- परीक्षा से संबंधित शैक्षिक योग्यता नोटिफिकेशन में दी गई है. आवेदन करने से पहले एक बार शैक्षिक योग्यता जरूर जान लें. बिना नोटिफिकेश के आवेदन न करें, क्योंकि मानदंड पूरा न करने की स्थिति में आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा.


आयुसीमा
पदों पर भर्ती के लिए  न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है. वहीं उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.


आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए परीक्षा शुल्क भी रखा गया है. अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए जबकि झारखंड एससी/एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है.


यह भी पढ़ें: Year Ender 2022: झारखंड और केंद्र सरकार के तल्ख रिश्तों पर विराम के नहीं हैं आसार, सीएम सोरेन ने लगाए ये आरोप