Jharkhand News: झारखंड में ईडी (ED)  ने ग्रामीण कार्य विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम (Virendra Ram) की 39,29 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है. यह जानकारी ईडी ने एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट को दी है. ईडी ने बताया कि, वीरेंद्र राम व उनके परिजनों से जुड़ी आठ अलग-अलग संपत्तियों को अटैच किया गया है. इनमें वीरेंद्र की पत्नी राजकुमारी के नाम पर नई दिल्ली में दो फ्लैट व पिता गेंदा राम के नाम पर न्यू दिल्ली में जमीन शामिल हैं. इसके साथ ही वीरेंद्र आर्यन अंकुश के एक ज्वाइंट बैंक अकाउंट में 13.43 लाख रुपये है. राजकुमारी व आर्यन के नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में 14.30 लाख रुपये जमा हैं. इसके अलावा वीरेंद्र राम के नाम पर रांची में जमीन है, जिसे जब्त किया गया है. 


सीबीआई जांच की मांग


इसके अलावा झारखंड सरकार की तरफ से कोर्ट को बताया गया है कि उनकी तरफ से 9 मई से ही वीरेंद्र राम के खिलाफ जांच शुरू करवा दी गई थी. इस दौरान याचिकाकर्त्ता के वकील राजीव कुमार ने कहा कि ऐसा संभव नहीं है कि वीरेंद्र राम के संपत्ति की जानकारी विभाग के मंत्री को ना हो, सभी के सांठगांठ से भ्रष्टाचार किया गया है ऐसे में मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए. याचिकाकर्त्ता की तरफ से कहा गया है कि जूनियर इंजिनीयर सुरेश प्रसाद के आवास से नवंबर 2019 में साढ़े करोड़ रुपए बरामद हुए थे. ये सारे रुपए वीरेंद्र राम के थे तो विजिलेंस टीम इसकी जानकारी क्यों नहीं लगा पाई सिर्फ सुरेश प्रसाद को जेल भेज दिया गया बाकि पर ना तो कार्रवाई हुई और ना ही जांच की गई. ऐसे में अब सीबीआई जांच जरूरी है. 


छवि रंजन के खिलाफ दर्ज होगी FIR


इसके साथ ही ईडी सेना के कब्जे वाली 455 एकड़ जमीन की खरीद बिक्री मामले में गिरफ्तार आईएएस छवि रंजन के पर एफआईआर दर्ज करने की अनुशंसा करेगी. ईडी ने छवि रंजन के खिलाफ सबूत एकत्रित करते हुए विशेष अदालत में चार्जशीट भी दाखिल की है. अब ईडी छवि रंजन पर लगे आरोपों से संबंधित एकत्रित सबूतों को राज्य सरकार को सौंपने की तैयारी में है, ताकि उनपर जालसाजी से संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हो सके. ईडी ने मनरेगा घोटाले में आरोपी पूजा सिंघल के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा सरकार से की थी, लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति नहीं मिली है.


ये भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व DIG राजीव रंजन BJP में शामिल, कहा- 'राष्ट्र सेवा के लिए बीजेपी सबसे उपयुक्त मंच'