Dhanbad Crime: झारखंड के धनबाद जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. अपराधियों द्वारा आए दिन लूट हत्या जैसी घटनाओं को बेखौफ अंजाम दिया जा रहा है. ताज़ा मामला धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र कीहै जहां थाना से महज चंद कदम की दूरी पर सरेशाम अपराधियों ने लूट कीघटना को अंजाम दिया.

छह की संख्या में आए अपराधियों ने हटिया मोड़ स्थित क्षेत्र के सबसे बड़े चिकेन शॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया. दुकान संचालक के साथ अपराधियों ने बुरी तरह मारपीट की और दिन भर की बिक्री के रुपए और गले का चेन लूट लिया. पूरा वाकया दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

लूट और मारपीट का वीडियो हुआ वायरलदुकान में जिस ढंग से अपराधियों ने लूट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया उससे साफ है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है. निरसा थाना से महज चंद कदम के फासले पर घटना को अंजाम दिया गया और बेखौफ अपराधी घटना को अंजाम देकर चलते बने. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

कानून व्यवस्था पर उठे सवालिया निशानघटना शाम में 9 बजे की है जब बाज़ार में चारों तरफ लोगों की भीड़ होती है. आस पास पुलिस की चहलकदमी भी होती रहती है. इन सबों के छह की संख्या में बावजूद अपराधियों ने बेखौफ होकर दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और संचालक के साथ मारपीट कि.

क्या कहते हैं दुकान संचालकदुकान संचालक बापा दास ने बताया की शाम के लगभग 9 बजे थे. दुकान को लगभग बंद कर दिया गया था और साफ सफाई करवाई जा रही थी. इसी दौरान छह की संख्या में आए अपराधियों ने मारपीट करना शुरू कर दिया और मारते हुए दुकान के पिछले हिस्से में ले जाकर बुरी तरह पीटा. दिन भर के बिक्री का पूरा सेल का पैसा एक लाख 35 हजार और गले का चेन, अंगूठी लूटकर चलते बने. उन्होंने बताया की घटना के तुरंत बाद पुलिस को खबर दी गई लेकिन अपराधी तब तक भाग निकले.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारीघटना के संबंध में निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव ने बताया कि संचालक की ओर से लिखित शिकायत की गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: धनबाद में विधायक ढुल्लू महतो और जेएमएम समर्थकों के बीच झड़प, दोनों ओर से चले लाठी डंडे