Baba Baidyanath Temple: इस वर्ष भी झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) में स्थित ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath Temple) में महाशिवरात्रि (Maha Shivaratri) में शिव बारात नहीं निकाली जायेगी. ये फैसला कोविड (Covid) के संक्रमण के खतरे को देखते हुए लिया गया है. इसको लेकर देवघर में जिला प्रशासन ने पण्डारक्षिणी सभा के साथ एक बैठक कर यह निर्णय लिया गया. बैठक में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आगामी महाशिवरात्रि पर उमडने वाली भीड़ को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है. 


क्या मिला निर्देश
देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भंजत्री ने समाहरणालय में पंडा धर्मरक्षणि सभा के पदाधिकारी व विभागीय अधिकारियों के साथ विशेष बैठक कर यह निर्णय लिया गया. बैठक में महाशिवरात्रि के दिन बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उमडने वाली लाखों भक्तों की भीड़ को लेकर भी समीक्षा की गई. अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने से लेकर साफ सफाई, स्वच्छता, पानी सहित सुगम व्यवस्था को लेकर विभागीय अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया.


क्या हुआ निर्णय
देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि एक मार्च को होने वाली शिवरात्रि को लेकर ओमिक्रोन के खतरे की संभावना को देखते हुए, इस बार शिवबारात नहीं निकालने का निर्णय लिया गया है. प्रशासन के अनुरोध पर पंडाधर्मरक्षिणी सभा और आयोजन समिति ने शिवबारात नहीं निकालने की सहमति जताई है. शिव रात्रि के पूर्व से ही श्रद्धालुओं के पूजा अर्चना के लिए भी निर्णय लिए गए हैं. जो श्रद्धालुओं को दो-दो घंटे के अंतराल में पूजा अर्चना की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि चूंकि यह निर्णय कोविड के खतरे की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार के गाइड लाइन के तहत लिया गया है. हालांकि उन्होंने माना कि अभी देश में ओमिक्रोन का असर कम हुआ है. 


क्या रहेगी व्यवस्था
देवघर उपायुक्त ने बताया कि सोमवार की तरह श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना के लिए सारी व्यवस्था रहेगी. सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था रहेगी. श्रद्धालु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दो-दो घंटे का स्लॉट पर श्रद्धालु चयन कर मंदिर के भीतर गर्भगृह में प्रवेश कर सकते हैं. भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर के समीप सूचना केंद्र स्थापित किये जायेंगे. चलंत सूचना केंद्र भी स्थापित रहेगा. सुरक्षा और स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा गया है. जिसमें आपातकालीन व्यवस्था भी रहेगी. इसके लिए बड़ी संख्या में पदाधिकारी और मैजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेंगे. वहीं देवघर के एसपी धनंजय सिंह ने कहा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा.


देश और विदेश से आते हैं लोग
गौरतलब है कि झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बाबा बैद्यनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंग में एक है. यहां झारखण्ड, बिहार, बंगाल के अलावे देश और विदेश के कोने-कोने से लोग पूजा अर्चना के लिए यहां पहुँचते हैं. श्रावणी में और खासकर महाशिवरात्रि में लाखों श्रद्धालुओ की भीड़ यहां देखी जा सकती है. लेकिन पिछले दो सालों से कोविड 19  के संक्रमण के कारण यहां होने वाली महोत्सव कार्यक्रम को स्थगित होने से असर पड़ा है.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत, जानिए यहां


बिहार में ढूंढ रहे हैं सरकारी नौकरी तो , यहां निकली है बंपर वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू