Jharkhand News: झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी में पिछले पांच दिनों से लापता छह साल के एक बच्चे का शव बुधवार को पड़ोसी के घर के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया. बच्चे के माता-पिता का आरोप है कि गांव के ही रिश्तेदारों ने उसकी हत्या की है. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. मृत बच्चे का नाम अमन कुमार है. वह इटखोरी की नवादा पंचायत के कोइंडा गांव निवासी रामवृक्ष साव का पुत्र था.


नर्सरी में पढ़ता था मृतक बच्चा
मृतक बच्चे की पिता रामवृक्ष साव ने पुलिस को बताया है कि उसका पुत्र पास के गांव के स्कूल में नर्सरी का छात्र था. 21 अक्टूबर को वह स्कूल से लौटने के बाद बैग घर में रखकर आस-पास कहीं निकला. इसके बाद से लौटकर नहीं आया. इसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन कोई अता-पता नहीं चल रहा था.


सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया शव
परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस बुधवार को गांव पहुंची तो उसके घर के पास एक सेप्टिक टैंक से दुर्गंध आने पर ढक्कन खोलकर जांच की गई. पहले बच्चे का जूता वहां दिखा. इसके बाद उसका शव टैंक से बरामद किया गया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने बच्चे के एक रिश्तेदार भोला साव को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या हत्या का मामला लग रहा है.


जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. बच्चे का शव मिलते ही पिता रामवृक्ष साव, मां पूनम साव और बहन अंजली कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. पूनम साव का कहना है कि उसके बेटे की हत्या की गई है. इस ह्रदय विदारक घटना से गांव के लोग भी सहमे हुए है.  


यह भी पढ़ें: Jharkhand: बीजेपी MLA शशिभूषण मेहता के बिगड़े बोल, कहा- ' मंदिर के पास दिखे टोपी और दाढ़ी वाले तो..'