Jharkhand: राज्य में कोरोना( Corona virus Cases) के मामलों की सूनामी सी आ चुकी है. हर बीतते 24 घंटे के साथ राज्य में कोरोना के आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं. राज्य सरकार की तरफ से रविवार को जारी किए गए कोरोना बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 3444 नए मरीज़ों के मिलने की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 6 मौतें भी हुई हैं. राज्य की राजधानी में हर दिन सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में रांची( Ranchi) में ही सिर्फ 1143 नए संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ राज्य में कुल सक्रिय मामले ( Active cases) 23 हजार 328 हो चुके हैं. हालंकि, पिछले 24 घंटे में 1208 मरीज़ ठीक भी हुए हैं.


पिछले 9 दिनों में यूं बढ़ा कोरोना ग्राफ



  • 01 जनवरी- राज्य में सामने आए 1007 नए मामले.

  • 02 जनवरी- राज्य में दर्ज हुए 1057 नए मामले.

  • 03 जनवरी- कोरोना संक्रमण के 1481 नए मामलों की पुष्टि हुई.

  • 04 जनवरी- कोरोना के 2681 नए केस आए सामने.

  • 05 जनवरी- 3553 नए कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि.

  • 06 जनवरी- 3704 नए मामले आए सामने.

  • 07 जनवरी- 3825 नए मामले आए सामने.

  • 08 जनवरी- दूसरी लहर के बाद एक दिन में सर्वाधिक 5081 नए मामले आए सामने.

  • 09 जनवरी- 3444 नए केस आए सामने.


इन जिलों में मिल रहे हैं सबसे जयादा मरीज़


रांची के बाद राज्य के बाकी जिलों में पूर्वी सिंहभूम से जिस रफ्तार से मामले सामने आ रहे हैं उसने शासन-प्रशासन के हाथ-पांव फूला दिए हैं. पिछले 24 घंटे में पूर्वी सिंहभूम से कुल 542 नए मामले सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं जिले में 97 लोग पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं. राज्य के अन्य जिलों से सामने आए मामलों की बात की जाए तो रामगढ़ में 232, धनबाद में 199, बोकारो में 186, पश्चिमी सिंहभूम में 140, देवघर में 135, पलामू में 129 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.


राज्य में नहीं है ओमिक्रोन के जांच की व्यवस्था


देश भर में जहां एक ओर ओमिक्रोन के मामले बढ़ते जा रहे हैं वहीं अभी तक राज्य  कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य में ओमिक्रोन वेरिएंट के जांच की कोई व्यवस्था नहीं है.  अभी तक राज्य में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के एक भी केस की पुष्टि नहीं हुई है. राज्य में ओमिक्रोन के मामलों की पुष्टि न होने के पीछे राज्य में जिनोम सिक्वेंसिंग की व्यवस्था का न होना है. आपको बता दें कि झारखंड ओमिक्रोन के जांच के लिए फिलहाल ओडिशा पर निर्भर है. राज्य से ओमिक्रोन के संभावित लक्षणों वाले सैंपल ओडिशा भेजे जा रहे हैं लेकिन वहां से रिपोर्ट आने में करीब 20 से 30 दिनों का समय लग रहा है जिसके कारण राज्य में ओमिक्रोन वेरिएंट की टेस्टिंग सही से  नहीं हो पा रही है.   


यह भी पढ़ें: Corona New Cases: देश में कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में 179723 नए केस, ओमिक्रोन के मामले बढ़कर हुए 4033


Covid-19: Omicron Variant के दौरान Sanitizer का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान