Tilakdhari Singh Death News: झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह का 87 साल की उम्र में सोमवार (21 अप्रैल) को गिरिडीह जिले के एक अस्पताल में निधन हो गया. अस्पताल के एक अधिकारी के अनुसार तिलकधारी सिंह मधुमेह सहित कई बीमारियों से पीड़ित थे.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.
सीएम हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर कहा, “पूर्व लोकसभा सदस्य तिलकधारी सिंह के निधन की दुःखद खबर मिली. तिलकधारी बाबू जन-जन के नेता थे. उनका निधन झारखंड की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है.” सीएम ने आगे कहा, “मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”
तिलकधारी सिंह की कमी को पूरा करना मुश्किल- केशव महतो कमलेश
झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने तिलकधारी सिंह को जमीन से जुड़ा नेता बताया. उन्होंने कहा, ‘‘तिलकधारी सिंह ने मुखिया के पद से सांसद बनने तक का सफर तय किया. उन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कांग्रेस के लिए कोडरमा लोकसभा सीट दो बार जीती उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता.’’
बता दें कि तिलकधारी सिंह गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड अंतर्गत चतरो के रहने वाले थे. 1977 में तिलकधारी सिंह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बने थे. तिलधारी सिंह 1980 में धनवार विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक चुने गए थे. इसके बाद उन्होंने 1984 और 1999 में कोडरमा लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर झारखंड की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई थी.