Jharkhand Latest News: झारखंड में आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने है, जिसको लेकर राज्य का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच महिला वोटरों को अपने पाले में करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बड़ा ऐलान किया है. सीएम सोरेन ने पलामू में गुरुवार (22 अगस्त) को वित्तीय सहायता योजना के तहत अगले पांच सालों में महिला लाभार्थियों के खातों में एक लाख रुपये पहुंचाने का वादा किया है.

सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू से ही 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' की 5.91 लाख महिला लाभार्थियों के खातों में 1,000 रुपये की पहली किस्त भी ट्रांसफर की. इस दौरान उन्होंने कहा, "हमने योजना के तहत 1,000 रुपये देना शुरू कर दिया है और यह आगे भी जारी रहेगा. मैं अगले पांच सालों के भीतर महिला लाभार्थियों के खातों में एक लाख रुपये पहुंचाने का वादा करता हूं."

सीएम सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के 'सखी मंडलों' को मजबूत करने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं. सोरेन ने कहा, "सखी मंडलों के बीच 10,000 करोड़ रुपये से अधिक वितरित किए गए हैं ताकि उनसे जुड़ी लाखों महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और समाज के लिए एक उदाहरण स्थापित करें."

क्या है मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना?बता दें भारत के तमाम राज्यों की सरकारें केंद्र सरकार के साथ मिलकर महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लेकर आती हैं. हाल ही में झारखंड सरकार ने महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए एक योजना शुरू की है. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना है. इसके तहत महिलाओं को सालाना 12000 रुपये दिए जाते हैं. 

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: 'अगर हमें मौका मिला तो...', चंपाई-हेमंत सोरेन के बीच चल रहे मनमुटाव पर इरफान अंसारी का बड़ा बयान