Jharkhand CM Hemant Soren: झारखंड (Jharkhand) में राजनीतिक संकट के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सोमवार को विभिन्न समूहों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हें एक महीने के भीतर उनकी शिकायतों का समाधान करने का आश्वासन दिया. लाभ का पद मामले में विधायक के रूप में अयोग्य ठहराए जाने के खतरे का सामना कर रहे सीएम सोरेन ने अपने आवासीय कार्यालय में शिक्षकों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों और छात्रों से मुलाकात की. इस दौरान भारी संख्या में लोग मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे. 

'जनता की सरकार है, जनता के लिए काम कर रही है'सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि, ''आज आवास में अपनी मांगों और समास्याओं को लेकर आये विभिन्न वर्ग समूहों के प्रतिनिधियों से मुलाकात हुई. पूर्व की सरकारों द्वारा फैलाये गए मकड़जाल को हम एक-एक कर ठीक कर सभी वर्गों को उनका हक-अधिकार देने का काम कर रहे हैं. यह जनता की सरकार है, जनता के लिए काम कर रही है.''

'एक महीने के भीतर होगा समाधान'एक अधिकारी ने कहा कि, ''राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा के सफल उम्मीदवारों, शिक्षकों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और छात्रों सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने नियमितीकरण और लंबित वेतन सहित अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा और एक महीने के भीतर उनका समाधान किया जाएगा.''

ये भी पढ़ें: 

Jharkhand Weather: झारखंड में झमाझम बारिश का दौर जारी, जानें आने वाले दिनों के मौसम का हाल, रहें सतर्क 

Jharkhand: बिहार से आने वाले शराबियों को रोकने के लिए महिलाओं ने उठाई लाठी, बदलने लगे हालात