Jharkhand Coronavirus Death: झारखंड (Jharkhand) सरकार ने हाईकोर्ट (High Court) के निर्देशे के अनुसार राज्य में कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को 50-50 रुपये की सहायता राशि देने का फैसला लिया है. राज्य में संक्रमण से अभी तक 5,141 लोगों की मौत हुई है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने इसे लेकर जानकारी दी है. हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि दिसंबर में राज्य के 90 प्रतिशत लोगों को कोविड टीके का पहला डोज देने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने जागरूक तबके के लोगों से अपील की भी थी कि उनकी जानकारी में जिन लोगों ने कोविड का टीका नहीं लिया है, उन्हें प्रेरित कर टीकाकरण कराएं.


पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि, 'राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि कोरोना से मृतक हुए लोगों के परिजनों को राज्य सरकार 50 हजार रुपए का सहयोग राशि देगी. हेमंत सरकार जनता के सुख दुख में शामिल हैं, कोरोना से हुए मृतकों की कमी को तो हम पूरी नही कर सकते हैं लेकिन इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं.' बन्ना गुप्ता ने कहा कि सभी उपायुक्तों को राशि का वितरण एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि ये मुआवजा राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से दिया जाएगा. 




क्या कहते हैं आकड़े 
बता दें कि, झारखंड में कुल 2 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 लोगों को कोविड टीके देने का लक्ष्य है. इस बीच 5 दिसंबर तक 1 करोड़ 68 लाख 17 हजार 855 लोगों को पहला डोज और 82 लाख 55 हजार 423 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है. राज्य में टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के लिए हर रोज लगभग 2 लाख 80 हजार लोगों को टीके दिए जाने चाहिए, लेकिन मौजूदा रफ्तार ये है कि औसतन हर रोज लगभग 45 हजार लोगों को ही टीके लग पा रहे हैं


ये भी पढ़ें:


CDS Bipin Rawat Death: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख, बोले- दुखी और स्तब्ध हूं


CDS Bipin Rawat Death: झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख, बोले- पूरा देश दुखी है