Suspension of Khunti SDM Syed Riaz Ahmed: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने यौन उत्पीड़न के आरोप में खूंटी (Khunti) के एसडीएम सैयद रियाज अहमद (Syed Riaz Ahmed) को निलंबित करने का आदेश दिया है. इससे पहले आईआईटी (IIT) की छात्रा के सेक्सुअल हरासमेंट (Sexual Harassment) के आरोप में खूंटी के एसडीएम आईएएस सैयद रियाज अहमद (Syed Riyaz Ahmed) को जेल (Jail) भेज दिया गया था. जेल जाने के बाद सरकार के नियमों के अनुसार उनका निलंबित होना तय माना जा रहा था.
अधिकारी ने की अश्लील बातेंबता दें कि, मामला बीते 2 जुलाई का है. बताया गया कि छात्राओं को एसडीएम ने पार्टी के नाम पर अपने आवास में बुलाया था. पार्टी में ड्रिंक्स भी परोसा गया. आरोप है कि इसी दौरान एसडीएम बात करने के बहाने उसे अकेले में ले गए और उसके साथ अश्लील बातें की. उन्होंने छात्रा को गलत तरीके से टच करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया. इस पर छात्रा खुद को बचाते हुए अपने साथियों के साथ वहां से निकल गई. पीड़ित छात्रा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक कॉलेज से आईआईटी की पढ़ाई कर रही है.
आम कैदियों जैसा हो रहा है बर्तावगौरतलब है कि, छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी सैयद रियाज अहमद के साथ जेल में आम कैदियों जैसा ही व्यवहार किया जा रहा है. एसडीएम अहमद को मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.
पत्नी भी हैं आईएएससैयद रियाज अहमद मूलरूप से नागपुर (Nagpur) के रहने वाले हैं. अहमद शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी भी आईएएस हैं, जो छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एसडीएम के तौर पर पोस्टेड हैं.
ये भी पढ़ें:
Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल हत्याकांड पर कांग्रेस का पोस्टर वार, BJP से सवाल, ये राष्ट्रवाद है या आतंकवाद!
Jharkhand: CM हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन का अजीबोगरीब बयान, बोले- 'पुलिस अधिकारी सैल्यूट करते हैं तो अच्छा लगता है'