Congress President Election: मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) बुधवार को कांग्रेस (Congress) के नए अध्यक्ष चुन लिए गए. उन्होंने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. खड़गे को 7897 वोट मिले, जबकि शशि थरूर (Shashi Tharoor) को महज 1072 वोट मिले हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पर उन्हें कांग्रेस के नेताओं ने बधाई दी. वहीं खड़गे को बधाई देने वालों में झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का नाम भी जुड़ गया. उन्होंने भी खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर बुधवार को बधाई दी है. 

सोरेन ने ट्वीट किया, ‘‘मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर मेरी हार्दिक बधाई. मैं उन्हें उनकी आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’’ वहीं, झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने और पार्टी की राज्य इकाई अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने खड़गे को बधाई देने के लिए उनसे दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और बधाई दी .

आलमगीर आलम ने लिखा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर  मल्लिकार्जुन खड़गे जी को बधाई एवं मंगलकामनाएं. उनके कुशल नेतृत्व एवं राजनीतिक अनुभव का लाभ निश्चित रूप से संगठन को मिलेगा और कांग्रेस सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी. 

कांग्रेस राज्य इकाई अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने ट्वीट करते हए लिखा-अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के नव निर्वाचित अध्यक्ष आदरणीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी दी बधाईझारखंड के स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा श्री खड़गे जी को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें, हमें पूर्ण विश्वास हैं कि आपके नेतृत्व में पार्टी मजबूत होगी और पुरे देश में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं में ऊर्जा का संचार होगा.

पूर्णिमा नीरज सिंह ने भी दी बधाईझारखंड के झरिया विधानसभा से विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने भी  मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष चुनें जानें पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, बधाई श्री खड़गे  जी अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर बधाई. पार्टी को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने के लिए आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इस विशाल कार्य में आपको हमारा पूरा समर्थन और सहयोग प्राप्त है.

बता दें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को पार्टी के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी का स्थान लेने जा रहे हैं, जिन्होंने करीब दो दशक तक पार्टी का नेतृत्व किया.

Jharkhand: शिलान्यास कार्यक्रम में अर्जुन मुंडा का नाम 'छोटे अक्षर' में देख बिफरी BJP, झामुमो MLA दशरथ गागराई से हाथापाई