Jharkhand Political Crisis: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) शनिवार को प्रदेश कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) के साथ दिल्ली स्थित राज्य भवन पहुंचे. इस दौरान राजेश ठाकुर ने कहा कि सीएम चंपई सोरेन नए मंत्रिमंडल के गठन के बाद कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात करेंगे. हम पार्टी के अन्य नेताओं से भी मिलेंगे.


राजेश ठाकुर ने आगे कहा कि विधायक अपनी समस्याएं बताने के लिए दिल्ली आए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई भी परेशान है. दरअसल, झारखंड से कांग्रेस के कई विधायक शनिवार को दिल्ली पहुंचे हैं.


कांग्रेस के विधायक राजेश कच्छप ने कहा ''हम वरिष्ठ नेताओं से मिलने आए हैं. हम अपनी समस्याओं को लेकर एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे से बातचीत करेंगे." झारखंड में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद कई कांग्रेस विधायक मंत्री पद न मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं. 



जेएमएम और कांग्रेस के बीच दरार की अटकलें
वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जेएमएम और कांग्रेस के बीच संभावित दरार की अटकलों के बीच पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन का बयान भी आया है. बसंत सोरेन ने कहा कि कांग्रेस को विधायाकों को कुछ आंशकाएं थीं, जिन्हें दूर कर दिया गया है. बता दें कि, झारखंड सरकार में मंत्रिमंडल में शनिवार को आठ मंत्रियों के शपथ लेने के बाद कांग्रेस के कुछ विधायकों ने असंतोष जाहिर किया है.


ये भी पढ़ें- Jharkhand में कांग्रेस के मंत्री और विधायकों में तकरार! MLA अंबा प्रसाद ने निकाली भड़ास, कहा- 'नहीं उठाते किसी का फोन'