Jharkhand Bombing and Firing During Chhath Puja: झारखंड (Jharkhand) में गुरुवार सुबह छठ के 2 घाट गोलियों और बम के धमाकों से दहल गए. हजारीबाग (Hazaribagh) जिले में एक छठ घाट पर अपराधियों ने एक युवक को गोलियों ने भून डाला तो दूसरी घटना में जमशेदपुर (Jamshedpur) से सटे आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बेलडीह घाट पर बम और गोलियां चलने से दहशत फैल गई. बमबारी और फायरिंग में 2 लोग घायल हुए हैं. हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोले गांव में गुरुवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने और पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालु जब घर लौट रहे थे, तो केदार ठाकुर नाम के एक युवा व्यवसायी पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. फयरिंग में व्यवसायी की मौके पर ही मौत (Death) हो गई. 


फरार हुए अपराधी 
पुलिस के मुताबिक 2 अपराधी एक मोटरसाइकिल पर आए थे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग गए. केदार ठाकुर पत्थर क्रशर के व्यवसाय से जुड़ा था. सुबह-सुबह कई राउंड फायरिंग से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का मानना है कि इस घटना के पीछे की वजह आपसी रंजिश हो सकती है. 


युवक पर फेंका गया बम 
दूसरी घटना सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र की है. जमशेदपुर शहर से सटे बेलडीह में छठ घाट पर सूर्य को अर्घ्य देने के बाद विक्की नंदी नाम का युवक अपनी कार पर बैठ रहा था, तभी उसपर बम फेंके गए. हमले में युवक घायल हो गया और उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गई. जवाब में विक्की ने भी पिस्टल से फायरिंग की. फायरिंग में एक गोली छिटककर घाट पर मौजूद एक युवती के पांव में लगी, जिससे वो घायल हो गई. इस दौरान बम चलाने वाले भाग खड़े हुए. इस घटना से मौके पर सनसनी फैल गई. घायल विक्की और युवती को तत्काल इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल ले जाया गया है. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन की जा रही है. दोनों घटनाओं में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. 



ये भी पढ़ें:


Chhath Puja 2021: उगते सूर्य को अर्घ्य के देने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ, दिखा गजब का उत्साह


जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी Birsa Munda की जयंती, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला