Jharkhand Chhath Puja 2021: उदयीमान सूर्य को अर्घ्य (Arghya) देने के साथ ही झारखंड (Jharkhand) में 4 दिनों तक चलने वाला सूर्योपासना का पर्व छठ संपन्न हो गया है. उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही जन कल्याण की कामना के साथ इस महापर्व का समापन हुआ है. भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए रांची (Ranchi) सहित झारखंड भर के सभी घाटों पर अहले सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने पारण किया.


अस्ताचलगामी सूर्य देव को भी दिया गया अर्घ्य
इससे पहले झारखंड के विभिन्न जिलों में बुधवार को छठ पूजा के दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने नदियों, तालाबों, झरनों एवं नहरों में डुबकी लगाकर अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्घ्य समर्पित किया और सभी के कल्याण की कामना की. राज्य की राजधानी रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, धनबाद, देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, दुमका, बोकारो, पलामू, लातेहार और गुमला समेत राज्य के सभी 24 जिलों में लाखों श्रद्धालुओं ने छठ पूजन में शामिल होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.
 
गांवें से भी पहुंचे श्रद्धालु
रांची में बड़का तालाब, नक्षत्र वन, कांके बांध, धुर्वा बांध, जोड़ा तालाब, स्वर्ण रेखा नदी और गैतलसूद समेत तमाम तालाबों एवं नदियों पर शाम को लाखों छठ व्रती सपरिवार एकत्र हुए और उन्होंने सूप में पूजा सामग्री, फल तथा मिठाइयां लेकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. पाकुड़ में छठ के तीसरे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. पाकुड़ के 2 दर्जन छठ घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए उमड़ पड़ी. जिला मुख्यालय के कालीभासान, शिव शीतला मंदिर, ठाकुरबाड़ी मंदिर, टीन बंगला, तांतीपाड़ा, राजापाड़ा, गोकुलपुर तालाब पर बनाए गए छठ घाटों पर सुदूरवर्ती गांवों से भी श्रद्धालु पहुंचे. 



उत्साह के साथ संपन्न हुआ समारोह
झारखंड में छठ व्रत का ये धार्मिक समारोह पलामू जिले की कोयल नदी और अमानत नदी के निकट सर्वाधिक व्यापक रूप से संपन्न हुआ. समारोह का मुख्य केंद्र मेदिनीनगर होता है, जो कोयल नदी के तट पर बसा है. मेदिनीनगर में नदी के दोनों तटों पर लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तक 20 से 30 हजार तक श्रद्धालु मौजूद रहे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, छठ पर्व का समारोह मेदिनीनगर से हुसैनाबाद तक संपन्न हुआ. 



ये भी पढ़ें:


जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी Birsa Munda की जयंती, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला 


Jharkhand Weather: रांची समेत कई जिलों का बदलेगा मौसम का मिजाज, 14-15 नवंबर को हो सकती है बारिश