JAC Arts And Commerce Result 2022: झारखंड बोर्ड के 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. जल्द ही झारखंड बोर्ड (Jharkhand Board) के 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे घोषित किए जाएंगे. जो भी छात्र बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे वो झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. पेपर की मूल्यांकन प्रक्रिया लंबी होने के कारण रिजल्ट (Jharkhand Board 12th Result 2022) में देरी हो रही है.

जारी हो चुका है 10वीं और 12वीं विज्ञान की परीक्षाओं का रिजल्टबता दें कि, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की 10वीं और 12वीं विज्ञान की परीक्षाओं का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए गए हैं. दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 95.5 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं. इंटर साइंस की परीक्षा में 92.19 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता हासिल हुई है. नतीजों की घोषणा के 10 से 15 दिनो के अंदर-अंदर छात्रों को उनकी ओरिजनल मार्कशीट उपलब्ध करा दी जाएगी. मार्कशीट के लिए छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करना होगा.

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट -  रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले जेएसी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जाना होगा.- वेबसाइट के होमपेज पर परिणाम चेक करने के लिए रिजल्ट का लिंक दिया जाएगा और छात्रों को उस लिंक पर क्लिक करना होगा.- क्लिक करने के बाद अब अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा.- रोल कोड दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.-  झारखंड बोर्ड के 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स का रिजल्ट स्क्रीन पर सामने आ जाएगा.

कोविड प्रोटोकॉल के तहत हुईं थी परीक्षाएंइस बार झारखंड सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत परीक्षाएं आयोजित कराई गईं थी. शिक्षा विभाग ने इस बात का ख्याल रखा था कि फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो और छात्रों के साथ-साथ अभिभावक भी कोरोना से संक्रमित ना हों. इससे पहले साल 2021 में कोरोना के चलते 10वीं और 12वीं के रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट पर दिए गए थे.

ये भी पढ़ें:

Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन को लेकर CM हेमंत सोरेन ने दिया संकेत, दुविधा बरकरार 

Presidential Election 2022: यशवंत सिन्हा के नामांकन में नहीं शामिल हुई JMM, जानें Inside Story