BJP MLA CP Singh News: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) के वायरल वीडियो का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि अब रांची के बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह (CP Singh) को हनी ट्रैप (Honey Trap) में फंसाने की कोशिश का मामला सामने आया है. सीपी सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी, उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल यानी सोमवार की रात एक अज्ञात महिला ने फोन नंबर 74XXXXX43 से व्हाट्सएप कॉल (whatsapp call) कर अश्लील बात करने की कोशिश की.



दरअसल, विधायक ने रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि सोमवार रात जब मैं खाना खाने के बाद टीवी देखने लगा. इस दौरान रात करीब एक बजे के आसपास उनके पास एक कॉल आई, जब उन्होंने कॉल रिसीव किया, तो सामने से अश्लील बातें सुनाई देने लगी. सामने से महिला बिना कपड़ों में आपत्तिजनक बातें कर रही थी. उन्होंने कहा कि एसएसपी और थाने में इसकी शिकायत कर दी है. हालांकि, जब उनसे स्वास्थ्य मंत्री के वीडियो के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका वीडियो सही है या गलत है वे नहीं कह सकते हैं.


स्वास्थ्य मंत्री का वीडियो हो रहा है वायरल


गौरतलब है कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक कथित आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो बेहद आपत्तिजनक है. हालांकि, एबीपी न्यूज़ इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. मंत्री का यह वीडियो वायरल होने के बाद झारखंड में सियासी उबाल आ गया है.


वीडियो में हो रही है अश्लील बातें


वायरल वीडियो में मंत्री बन्ना गुप्ता बनियान में किसी महिला से वीडियो कॉल करते नजर आ रहे हैं. 19 सेकंड के इस वीडियो में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कुर्सी पर बैठकर लैपटॉप या कम्प्यूटर से ऑनलाइन बात करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान दोनों के बीच जिस तरह की बातें हो रही हैं, वह इतना अश्लील है कि उसे यहां लिखा भी नहीं जा सकता है. वायरल वीडियो 17 अप्रैल रात करीब एक बजकर 26 मिनट का है.


महिला ने रिकॉर्ड किया वीडियो


वायरल वीडियो को देखने से ऐसा मालूम होता है कि इसे महिला के मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया है. वायरल वीडियो में चैट के दौरान स्क्रीन रिकॉर्डिंग का ऑप्शन भी दिख रहा है. इसके साथ ही वायरल वीडियो में रिकॉर्ड करने का डेट और वक्त भी साफ-साफ नजर आ रहा है. वीडियो में जो महिला दिख रही है, उसने माथे में पर सिंदूर लगा रखा है यानी महिला शादीशुदा है.


महिला ने दूसरा वीडियो जारी कर की ये मांग


वीडियो में दिख रही महिला ने एक और वीडियो जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेरा फोटो एडिट कर लगाया गया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि मैं मंत्री बन्ना गुप्ता को जानती तक नहीं हूं. महिला ने कहा है कि मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. इस वीडियो के वायरल होने से मेरे घर वाले इसका सदमा झेल नहीं पा रहे है. इसके साथ ही महिला ने इन सभी वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने की मांग की है. इसके साथ ही इस मामले के साजिशकर्ता को पकड़कर सजा देने की भई मांग की है.


ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो पर महिला का दावा- 'मेरी फोटो और वीडियो का...'