Jharkhand Assembly Election 2024: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (14 नवंबर) को धनबाद के निरसा पहुंचे. यहां नया गांव स्थित मैदान एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड की मौजूदा सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबी हुई है. कांग्रेस, जेएमएम, राजद और माले की गठबंधन ने यहां के लोगों को ठगने का काम किया है. इनके शासन में सीमाएं सुरक्षित नहीं है. 

सीएम योगी ने कहा कि यहां घुसपैठिए हावी हैं. कांग्रेस, जेएमएम, राजद और वामपंथियों ने यहां सिर्फ लूट खसोट करने का काम किया है. निरसा की जनता से उन्होंने आह्वान किया कि बीजेपी प्रत्याशी को वोट कर विजय बनाएं ताकि झारखंड में बीजेपी की अपनी मजबूत सरकार बन सके. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनते ही घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाते हुए झारखंड को और यहां की जनता को उनका वाजिब अधिकार दिलाया जाएगा.

'कोयला मजदूरों को ब्लैकमेल करती हैं वाम दल'

वामपंथी दलों को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि धनबाद देश की कोयला राजधानी के रूप में जानी जाती है. लेकिन कोयला खदानों में काम करने वाले मजदूरों को उनका वाजिब हक नहीं मिलता. वामपंथी पार्टियां कोयला मजदूरों को हक दिलाने के नाम पर ट्रेड यूनियन के नाम पर मजदूरों का शोषण करती हैं. यहां से वामपंथी दलों को उखाड़ फेंकना है ताकि कोयला मजदूरों को ब्लैकमेल नहीं किया जा सके. इसलिए जरूरी है कि निरसा में बीजेपी उम्मीदवार अपर्णा सेनगुप्ता को भारी मतों से विजयी बनाएं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब जब देश और किसी भी प्रदेश में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी है, वहां की सीमाएं सुरक्षित नहीं रही हैं. झारखंड को ही ले लीजिए यहां बांग्लादेशी घुसपैठिए हावी हैं. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. जैसे ही सूबे में बीजेपी की सरकार बनेगी बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें बाहर निकाला जाएगा और जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी. 

धनबाद के निरसा में मुख्यमंत्री योगी ने निरसा और सिंदरी दो विधानसभा की जनता को संबोधित किया. यहां से वो बोकारो पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी विरांची नारायण के लिए सभा किया. फिर बेरमो विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र पांडे के लिए भी चुनावी सभा को संबोधित किया. उनकी सभा में लोगों की भीड़ देखने को मिली. 

ये भी पढ़ें: '450 रुपये में देंगे सिलेंडर, चाहे घुसपैठिए हों या नहीं', कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर के बयान पर विवाद