Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर राजनीति तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान के आरोपों पर जेएमएम ने जवाब दिया है. JMM के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने व्यापम स्कैम का जिक्र करते हुए बीजेपी पर पलटवार किया है.
JMM नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ''शिवराज सिंह चौहान लगभग 4 दशकों से सक्रिय राजनीति में हैं. अपने राज्य मध्य प्रदेश में 4-4 बार मुख्यमंत्री रहे हैं. अभी तक के इतिहास में सबसे लंबे समय तक का कार्यकाल उनका ही रहा है. अब वह केंद्रीय मंत्री हैं. व्यापम स्कैम उन्हीं का इजाद किया हुआ है. सर्टिफिकेट में कैसे हेराफेरी होती है, ये सबकुछ वो जानते हैं. इसलिए वो अपनी कला को दूसरों में खोजते हैं.''
JMM का शिवराज सिंह चौहान पर हमला
उन्होंने आगे कहा, ''जबकि सच्चाई ये है कि हर सरकारी दस्तावेज में मैट्रिक सर्टिफिकेट उम्र को ही मूल उम्र का आधार बनाया गया है. 90 के दशक के अंत तक जन्म प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया था. उसके पहले ये नहीं था. वोटर आईडी कार्ड में व्यक्ति की उम्र से पहले 'लगभग' शब्द लिखा होता है, जिसका मतलब है कि उम्र इससे कम या ज्यादा हो सकती है. उनका जब वोटर आईडी तैयार होता है तो बीएलओ जो है वो एज को लिखता है. उन्हें पहले अपने हलफनामे और प्रमाणपत्रों की जांच करनी चाहिए और फिर कुछ भी कहना चाहिए.''
हेमंत सोरेन की उम्र पर शिवराज चौहान ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उम्र के मुद्दे पर सीएम हेमंत सोरेन को घेरा है. शनिवार (2 नवंबर) को रांची में बीजेपी दफ्तर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ''झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तो कमाल के जादूगर निकले. वह 5 साल को 7 साल कर देते हैं. 5 साल को 2 महीना भी कर देते हैं. 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी उम्र 42 साल बताई थी. 5 साल बाद वर्ष 2024 में जब चुनाव हो रहे हैं, तो उन्होंने अपनी उम्र 49 साल बताई है.''
गौरतलब है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया है. अपने हलफनामे में उन्होंने अपनी उम्र 49 साल बताई है, जबकि 2019 में नामांकन भरने के दौरान उनकी उम्र 42 साल बताई गई थी.
बता दें कि झारखंड में सभी 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर जबकि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को है. जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें:
झारखंड चुनाव से पहले बीजेपी को तगड़ा झटका, JMM में शामिल हुआ ये दिग्गज नेता