Jharkahnd News: झारखंड के साहिबगंज में कथित तौर पर तंत्र-मंत्र संबंधी गतिविधियों में लगे छह लोगों को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक साहिबगंज के बोरियो थानाक्षेत्र अंतर्गत मंझवय गांव में ग्रामीणों ने छह तांत्रिकों की बंधक बनाकर पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस को काफी देरी से घटना की सूचना मिली. सूचना पर बोरियो थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी.साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 


दरअसल, साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीपहाड़ी पंचायत के सोगले टोला के ग्रामीणों ने मंगलवार की रात महिला-पुरुष सहित छह लोगों को बंधक बना लिया. साथ ही डायन व तांत्रिक होने का आरोप लगाकर उनकी जमकर पिटाई की. ग्रामीणों के अनुसार इन तांत्रिकों के पास से तंत्र-मंत्र का सामान भी बरामद हुआ है. वहीं बुधवार की सुबह मामले की जानकारी मिलते ही बोरियो क्षेत्र के गांव मोतीपहाड़ी, चपगामा, जेटके, बिचपुरा से हजारों की संख्या में लोग सोंगले गांव में जमा हो गए. 


क्या है पूरा मामला?


ग्रामीणों के अनुसार सोगले गांव की किसी महिला के साथ उसी गांव के किसी युवक का संबंध था, लेकिन उस लड़के की कहीं शादी तय हुई थी. इसके बाद उसकी महिला मित्र ने तंत्र-मंत्र के लिए दो महिला व एक पुरुष को बुलाया था, ताकि उस लड़के की शादी दूसरी लड़की से न हो.  ग्रामीणों के अनुसार ओझा गुनी (तांत्रिक) करने आये सभी लोगों ने मंगलवार की देर रात तकरीबन 10 बजे घर के बाहर टहल रहे युवक को मंझवय गांव की बड़की मुर्मू नाम की महिला एक घर के पीछे ले गई. जब वह वहां पहुंचा तो देखा कि छह लोग तंत्र-मंत्र की क्रिया में लिप्त हैं. इसके बाद वहां पहुंचते ही पांचों ने उसे पकड़ा और बाल काट दिए. 


एक महिला को आई गंभीर चोट


इसके बाद अंगुली में रिंग पहना दी. रिंग पहनते ही वह बेहोश हो गया. इसके बाद जब कुछ देर बाद उसे होश आया तो उसने रिंग निकाल कर फेंक दिया. इसके बाद युवक ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए. युवक के मुताबिक उसके साथ तांत्रिक क्रिया करने वालों में बड़की मुर्मू, तालाकुड़ी मुर्मू, मरांगमय मुर्मू, तलु टुडू, मरांगकुड़ी हांसदा और रगत बास्की शामिल थे. बताया जाता है कि उग्र ग्रामीणों ने महिला और पांचों तांत्रिकों को बंधक बना लिया. इसके बाद पीटते हुए ग्राम प्रधान तल्लू मुर्मू को सौंप दिया. पिटाई से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मामले की सूचना काफी देर बाद पुलिस को मिली.


जांच में जुटी पुलिस


वहीं पीड़ित महिला बड़की मुर्मू ने बताया कि उन लोगों ने किसी का बाल नहीं काटा है और न ही किसी को रिंग पहना कर बेहोश किया है. बागमुंडी निवासी अपनी बहन मरांगमय मुर्मू व गुरु बाबा को बुलाकर घर की शांति के लिए पूजा-पाठ का आयोजन किया था. इसी दौरान गांव के कुछ लोग आकर डायन कहते हुए बंधक बना कर मारपीट की. इधर इस मामले मे थाना प्रभारी ने बताया कि डायन बिसाही को लेकर गांव में घटना घटी थी. पुलिस ने सभी को मुक्त करा लिया है. साथ ही मामले की छानबीन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.



यह भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: झारखंड में लोगों को मिली गर्मी से राहत, आज इन जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट