Jharkhand 46th Foundation Day: झारखंड के 46वें स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका के गांधी मैदान में झंडोतोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने शहीदों के बलि बेदी पर पुष्प भी अर्पित किए. इसके बाद सीएम ने केंद्र सरकार की नीयत और नीति पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो राज्य अपनी खनिज सम्पदा के बल पर पूरे देश को चलाता है, आज उसे सामंतवादी सोच के कारण पीछे धकेल दिया गया.
सीएम ने केंद्रीय बजट 2025 में झारखंड की उपेक्षा करने का आरोप केंद्र सरकार पर लगाया है. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए टैक्स से क्या मतलब, जब उनके पास पेट भरने तक के लिए घर में सामान नहीं हैं.
झारखंड के पिछड़ेपन को बताया साजिश
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड को पिछड़ेपन का शिकार बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि यहां के खनिज सम्पदा से रेलवे के माध्यम से पूरे देश को आर्थिक राजस्व देता है. बावजूद इसके बजट में झारखंड के लिए कोई प्रावधान नहीं है.
फ्री रेवड़ी को लेकर साधा निशाना
उन्होंने बजट में बिहार को मिले राशि और सुविधा से झारखंड की तुलना करते हुए कहा कि खनिज सम्पदा में जब झारखंड आगे है तो बिहार को कैसे ज्यादा लाभ मिल सकता है? झारखंड के मुख्यमंत्री ने दिल्ली चुनाव में फ्री की रेवड़ी को केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर हम बांटते हैं तो गलत है और जब वे बांटते हैं तो सही है. यह कैसे?
बकाया रॉयल्टी वापस करे केंद्र सरकार
सीएम के छोटे भाई और दुमका के विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार कोयले के बकाया रॉयल्टी की राशि 1,36,000 करोड़ रूपये तत्काल मुहैया कराए. अन्यथा, खनिज संपदा का एक धेला भी यहां से जाने नहीं देंगे.
सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन ने लोगों के दिल में दिलों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए सेंटीमेंट जागने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि तीर धनुष सिर्फ एक सिंबल नहीं बल्कि गुरु जी के आंदोलन खून-पसीने और आपके किए कर्मों का निशान है. उन्होंने लोगों को झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े रखने की वकालत की.कल्पना सोरेन ने पार्टी को बृहद रूप से करने के लिए देश को अन्य राज्यों में विस्तार करने की घोषणा की है.