Jharkhand News: झारखंड से दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. चाईबासा में सदर थाना अंतर्गत बस स्टैंड स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank Of India) ग्राहक सेवा केंद्र से लुटेरों ने बंदूक की नोक पर करीब डेढ़ लाख रुपए लूट लिए. इसके साथ ही सारे सीसीटीवी भी उड़ा ले गए. ये मामला शनिवार 8 मार्च का है. पुलिस फिलहाल लुटेरों की तलाश कर रही है.

बता दें कि यह घटना बस स्टैंड के पास घटी, जहां से महज एक किलोमीटर की दूरी पर न्यायालय और प्रशासनिक कार्यालय स्थित हैं. बावजूद इसके, लुटेरे बेखौफ होकर डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

पिस्तौल की नोक पर लूट, सीसीटीवी भी ले भागेघटना के वक्त CSP संचालक तरुण कुमार विश्वकर्मा ग्राहकों के लिए केंद्र की सफाई कर रहे थे. तभी अपराधी एक-एक कर अंदर घुसते हैं और पिस्तौल के दम पर ग्राहक सेवा केंद्र के कैश काउंटर में रखे क़रीब डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. लूट के साथ-साथ उन्होंने अपने सबूत भी मिटाने का पूरा प्रयास किया है. लुटेरे सिर्फ पैसे लेकर ही नहीं भागे, बल्कि केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल भी उठा ले गए, ताकि कोई सुराग न बचे, जिससे वे पकड़ में आ सके.

प्रशासनिक सुरक्षा पर सवालइस वारदात से इलाके में प्रशासनिक सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. खास बात यह है कि लूट के समय जिले से सटे जमशेदपुर में मुख्यमंत्री आदिवासियों के पवित्र पर्व बाहा बोंगा में शामिल हो रहे थे, जहां प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, सांसद और विधायक मौजूद थे. इस बीच चाईबासा में अपराधियों ने बेखौफ होकर पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है.

अब तक पुलिस का कोई बयान नहींपुलिस अभी तक लुटेरों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है और न ही इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है. पुलिस की निष्क्रियता से स्थानीय लोग गुस्से में हैं और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - झारखंड: होली-ईद से पहले महिलाओं के खाते में आए 7500 रुपये, CM सोरेन ने BJP को याद दिलाई ये बात