Jharkhand News: जेडीयू के विधायक सरयू राय ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए की एक भी बैठक नहीं हुई है. उन्होंने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि वे बड़ी पार्टी हैं तो हमारे साथ समन्वय से बहुत बड़ा अचीवमेंट हासिल नहीं कर सकते.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सरयू राय ने कहा, ''एनडीए ने संयुक्त रूप से चुनाव लड़ा था. चुनाव के बाद विधानसभा में एनडीए का कोई विधायक दल गठित नहीं हुआ है जो घटक दल हैं वे अलग-अलग हैं. मैं अकेले जेडीयू का विधायक हूं और लोजपा के अकेले हैं. बाकी बीजेपी के विधायक हैं. विधानसभा के अंदर एनडीए का विधायक दल हो और यह बैठक हो कि हम कैसे मसलों को उठाएंगे.''
कहने के लिए एनडीए के ही सदस्य हैं- सरयू राय
उन्होंने आगे कहा, ''जिम्मेदारी दी जाए कि मैं इस पहलू को देख रहा हूं कोई दूसरे पहलू को देख रहा है. ऐसा समन्वय नहीं है. कहने के लिए एनडीए के हैं और उसके सदस्य हैं लेकिन विधानसभा में बीजेपी बड़ा दल है. बीजेपी नेतृत्व कर रहा है. एनडीए की कोई बैठक नहीं हो रही है. जरूरी नहीं कि बैठक हो, जैसा चल रहा है वैसे चल रहा है.''
साथ में बैठकर तय हों मुद्दे- सरयू राय
सरयू राय ने आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''हो सकता है कि बीजेपी बड़ा दल है. बाकी दो घटक दल के एक-एक विधायक हैं. उन्हें लगता हो कि समन्वय करके बहुत बड़ा अचीवमेंट हासिल नहीं कर सकते हैं. लेकिन हम साथ बैठक कर मुद्दे तय कर सकते हैं. समन्वय हो जाए तो बेहतर रहता है. हम जीते हैं गठबंधन के नाम से, विधानसभा में समन्वय होना चाहिए. मैंने भी अपनी तरफ से कोशिश नहीं की है. देखता हूं कि विधानसभा सत्र के बचे समय में क्या होता है और नहीं भी होता है तो बड़ी बात नहीं है.''
उन्होंने कहा कि बेहतर होता हफ्ता में एकबार बैठते, विधायक दल के साथ नहीं बैठते तो प्रमुख लोगों के साथ बैठते. अभी बीजेपी ने विधायक दल का नेता नहीं चुना है, वे भी कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Pawan Singh: क्या BJP में शामिल होंगे पवन सिंह? लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, झारखंड में किया बड़ा ऐलान