Durga Puja Accident: जमशेदपुर बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बेली बोधनवाला घाट में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. दशहरा के आखिरी मूर्ति विसर्जन करने घाट पहुंचे श्रद्धालुओं को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. जिसमें आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए . दरअसल मूर्ति विसर्जन करने पहुंचे एक ट्रक का ब्रेक फेल होने से वह सीधे दूसरे कमेटी का प्रतिमा विसर्जन कर रहे श्रद्धालुओं और ढकी बजाने वालों पर जा गिरा.


जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. इसके बाद स्थानीय लोगों और जिला प्रशासन की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे की सूचना मिलते ही उपयुक्त मंजूनाथ भजंत्री और पुलिस अधीक्षक अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और जो गंभीर रूप से घायल हैं उसे बेहतर इलाज करने का आदेश दिया. 


मृतक के परिवार के लोगों को मिलनी चाहिए मुआवजा- जिला पार्षद उपाध्यक्ष


ढाक बजाने वाले का कहना है कि हम लोग नदी के किनारे घांची बजा रहे थे और एक अनियंत्रित ट्रक नदी में आ गिरा. जिसमें चार लोग गाड़ी के नीचे दब गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए टाटा अस्पताल भेजा गया है. वहीं पूर्वी के विधायक सरजू राय का कहना है कि घटना तो घट गई है लेकिन को प्रशासन को यह सारी चीज पहले से देखनी चाहिए थी. वहीं जिला पार्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह का कहना है कि मृतक के परिवार के लोगों को प्रशासन की तरफ से मुआवजा मिलनी चाहिए. 


घायलों का हो पहले बेहतर इलाज-मंत्री बन्ना गुप्ता


वहीं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता टीएमएच (TMH)  अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले. इसके बाद उन्होंने दिशा निर्देश दिया कि घायलों का बेहतर इलाज हो. वहीं मंत्री ने कहा कि अस्पताल में बेहतर से बेहतर इलाज होगी. उन्होंने कहा कि यह मैंने अस्पताल के प्रमुख को आदेश दिया है लेकिन जब उनसे सवाल किया गया कि इस हादसे में जिनकी मृत्यु हुई है उन्हें सरकार की तरफ से क्या सहयोग राशि मिलेगी. तो उन्होंने कहा कि घायलों का पहले बेहतर इलाज हो उसके बाद आगे की सोचेंगी. 


ये भी पढ़ें: Jharkhand: 'भारत में भुखमरी की स्थिति और कुपोषण से लोगों के हैं पतले-पतले हड्डी', कांग्रेस नेता का बयान