Ghatshila Hills: कहा जाता है कि ज़मीन पर अगर कहीं जन्नत है तो वो कश्मीर है लेकिन इस जन्नत के अलावा भी हम आपको एक जन्नत के बारे में बताएंगे. जी हां आपने सही सुना है. एक जन्नत झारखंड की गोद में भी बसी हुई है और वो है घाटशिला.
अपने साथ छिपाए हुए है बेशकीमती जगहें
घाटशिला जमशेदपुर से सिर्फ 45 किलोमीटर पर स्थित है. अगर आप किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहें है जहां सुकून हो तो यह आपके लिए बेस्ट जगह होगी. आइये आपको बताते हैं कि घाटशिला अपने साथ कितनी खुबसूरती छिपाए हुए है
नरवा फॉरेस्ट और बुरूडीह झील भी हैं यहीं पर
नरवा फॉरेस्ट बहुत ही उमदा स्थान है. यहाँ नदियों और पहाड़ियों के बीच आप एक अपनापन सा महसूस करोगे वो कहते हैं ना, आप प्रकृति के जितने करीब जाते हो, प्रकृति भी आपके उतने करीब आती है. बुरूडीह झील, शहर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर है. ये झील घने जंगलों और हरी-भरी पहाड़ियों से घिरी हुई है. अगर आप ट्रेकिंग के शौकीन हो, तो समझ लीजिए ये बुरूडीह झील आप ही की है. घने जंगलों के बीच इस अज्ञात मार्ग मे आप अपने दोस्तों के साथ जा सकते हो. शहर के केंद्र से लगभग 4.2 किलोमीटर की दूरी पर है. रात की जगमगाती रौशनी पूरे नज़ारे में चार चाँद लगा देती है. इसके साथ धारागिरि फॉल्स, गालुडीह बांध, भी कुछ बेहतरीन पर्यटक स्थल है.
कैसे पहुंचे घाटशिला?
अगर आप दिल्ली से घाटशिला पहुंचना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले जमशेदपुर आना होगा. यह हावड़ा से 215 किमी दूर है. ट्रेन से पहुँचने के लिए आपको दिल्ली से उत्कल एक्सप्रेस को दिल्ली से ले सकते हैं. जैसा कि जमशेदपुर से घाटशिला 45 किमी दूर है तो आप कोई कैब या किसी लोकल यातायात से भी पहुँच सकते हैं. इसके अलावा आप और कोई साधन भी अपना सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
विजय चौक' पर खास होगी 'बीटिंग रिट्रीट' सेरेमनी, ड्रोन और लेजर शो के अलावा बैंड्स दिखाएंगे जलवा