Jharkahnd News: झारखंड में जगन्नाथपुर रथयात्रा और मेला को लेकर 20 जून यानी आज रांची (Ranchi) के ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. बता दें कि, तिरिल मोड़ से मौसीबाड़ी गोलचक्कर और प्रभात तारा मैदान तीन मुहाने से जगन्नाथपुर बाजार तक छोटी-बड़ी सभी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक रहेगी. दरअसल, ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि वे ट्रैफिक वाली जगह पर समय पर तैनात रहें. किसी भी हाल में जाम नहीं होने दें. 


ट्रैफिक एसपी ने बताया कि घुरती मेला 29 जून को है और उस दिन भी ट्रैफिक की यही व्यवस्था लागू रहेगी. वहीं शालीमार बाजार, एटीएस कार्यालय के पास, वाइएमसीए स्कूल, प्रभात तारा मैदान के तीन मुहाने के पास, प्रभात तारा मैदान निरंजन तालाब के दक्षिण छोर पर, झालसा कार्यालय, तिरिल मोड़, योगदा कॉलेज, पुंदाग साईं मंदिर के पास, पुंदाग विस्थापित कॉलोनी, मौसीबाड़ी गोलचक्कर, शहीद मैदान, पुरानी विधानसभा जाने वाले मार्ग पर, गार्डेन बेकरी, इंदिरा नगर के पास ड्रॉप पॉइंट बनेंगे.


इन रास्तों से होकर जा सकेंगी गाड़ियां



  • धुर्वा से रिंग रोड जाने वाले वाहन प्रभात तारा मैदान, नॉर्थ गेट, तिरिल मोड़ होते हुए नया सराय से रिंग रोड जाएंगे.

  • तिरिल मोड़ से मौसीबाड़ी गोलचक्कर तक कार, ऑटो, बाइक नहीं चलेंगे.

  • प्रभात तारा मैदान के तीन मुहाने से वाहन जगन्नाथपुर बाजार तक नहीं चलेंगे.

  • एचईसी, विधानसभा की ओर से मौसीबाड़ी, जगन्नाथपुर मंदिर होते हुए रिंग रोड जाने वाले वाहन शहीद मैदान से शालीमार बाजार, प्रभात तारा मैदान, जेएससीए स्टेडियम से दाहिने मुड़कर तिरिल रोड होते हुए गंतव्य तक जाएंगे.

  • रिंग रोड की तरफ से शहर आने वाले वाहन तिरिल मोड़ से जेएससीए स्टेडियम, भात तारा मैदान, शालीमार बाजार होते हुए जाएंगे.


इन स्थानों पर बनाई गई है पार्किंग एरिया



  • बिरसा चौक से मेला जाने वाले लोग शहीद मैदान में अपने वाहन पार्क करेंगे.

  • धुर्वा, तुपुदाना, हटिया से आने वाले वाहन प्रभात तारा मैदान में पार्क करेंगे.

  • रिंग रोड, शहर में आने वाले भारी व हल्का वाहन तिरिल मोड़, नॉर्थ गेट, प्रभात तारा मैदान से शालीमार बाजार होते हुए जाएंगे.

  • तिरिल मोड़ के पास हैलीपैड में वाहन पार्क करेंगे.

  • बिरसा चौक से रिंग रोड जाने वाले वाहन शालीमार बाजार, धुर्वा गोलचक्कर, प्रभात तारा मैदान, नॉर्थ गेट, तिरिल मोड़ से नया सराय होते हुए तिरिल मोड़ के पास हैलीपैड में वाहन पार्क होंगे.

  • पुरानी विधानसभा की ओर से मेला जाने वाले बड़े वाहनों, मिनीडोर के लिए शहीद मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.




Jharkhand: झारखंड में न्यायपालिका पर छह लाख से ज्यादा मुकदमों का भार, HC में 37 केस 30 साल से पेंडिंग