Irfan Ansari on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद से देशभर में आक्रोश की लहर है. भारत के हर कोने से एक ही आवाज आ रही है कि कश्मीर में 26 निर्दोष लोगों की जान लेने वाले दहशतगर्दों को खात्मा हो. इसी कड़ी में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने बड़ा बयान दिया है. 

कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने स्पष्ट किया कि पक्ष-विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के बजाय देश की सुरक्षा के लिए एक साथ खड़े हों. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा, "पूरा देश गमगीन है और प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री से बदले की मांग कर रहा है. हम केंद्र की सरकार को कठघरे में खड़ा करने की बजाए उनसे कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं."

'सेना को बदला लेने का आदेश दें'इरफान अंसारी ने आगे लिखा, "हमारे लोगों पर हमला करने वाले आतंकी मानव जाति के लिए कलंक हैं. उन्हें उनकी ही भाषा में माकूल जवाब देने की जरूरत है ताकि हमारे देश के खिलाफ गलत निगाह रखने वालों की रूह कांप उठे. एक बार फिर दोहराता हूं, पूरा देश और कांग्रेस पार्टी सहित पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ी है. आप सेना को बदला लेने का आदेश दें, तभी पीड़ित परिवारों को उचित न्याय मिल सकता है."

'भारतीयों की शहादत बेकार जाने नहीं देंगे'इस वारदात को जिसने भी अंजाम दिया है, मैं प्रधानमंत्री को कहूंगा कि आप आगे आइए, कांग्रेस आपके साथ है. सभी दलों से बात कीजिए, राहुल गांधी से राय लीजिए और पाकिस्तान पर एक्शन लीजिए. कश्मीर में जितने भारतीयों की जान गई, उनकी शहादत को हम बेकार जाने नहीं देंगे. 

'सर्जिकल स्ट्राइक नहीं चाहिए, आतंकियों का सिर लाकर दीजिए'वहीं, इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आपको विपक्ष के नेताओं से भी राय लेनी चाहिए, क्योंकि यह देश आपसे नहीं संभल रहा है. जिन मासूमों पर गोलियां चलीं, उनसे पूछिए उस समय उनकी क्या दशा हुई होगी? वतन की कोई जाति पाति नहीं होती है. पाकिस्तान ने इस कायराना हरकत को अंजाम दिया है तो पाकिस्तान पर हमला कीजिए. पुलवामा हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी. अब हमें सर्जिकल स्ट्राइक नहीं चाहिए. हमें उन आतंकवादियों का सिर लाकर दीजिए. तभी हमारा गुस्सा शांत होगा.