I.N.D.I.A Alliance Meet Delhi: दिल्ली में मंगलवार को हुई इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सांसद महुआ माजी (Mahua Maji) का बयान सामने आ गया है. महुआ माजी ने कहा है कि इंडिया गठबंधन की बैठक में मुख्य चर्चा सीट बंटवारे को लेकर थी. कुछ नेता 1 जनवरी से पहले सीट बंटवारा चाहते थे. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर भी चर्चा हुई. कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ. सभी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पीएम का चेहरा तय किया जाएगा.


'लोकसभा चुनाव में किन मुद्दों को लेकर जाएंगे' के सवाल पर महुआ माजी ने कहा, "जनता के लिए काम करना है. संसद में जिस तरह से सांसदों को निलंबित किया गया है, उस पर भी फोकस करना है. साथ ही मिलकर चुनावी रैलियों को करना है." वहीं सूत्रों का कहना है कि इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में सकारात्मक एजेंडा तय करने, सीटों के बंटवारे, नए सिरे से रणनीति बनाने और साझा जनसभाओं को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई.



मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?


सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पीएम चेहरा के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव दिया गया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खरगे के नाम का प्रस्ताव दिया. इसका दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रस्ताव का समर्थन किया. इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद खरगे ने बयान देते हुए सीट शेयरिंग पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राज्यों के नेता सीट बंटवारे को लेकर बात करेंगे. पहले राज्यों में सीट बंटवारा होगा.


इंडिया गठबंधन में हैं 28 दल


इसके अलावा खरगे पीएम चेहरे को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, "पीएम कौन बनेगा, ये बाद में फैसला होगा. पहले हमें चुनाव जीतना है." गौरतलब है कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए 28 विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन बनाया है. इंडिया गठबंधन की अब तक तीन बैठक पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हो चुकी थी.


ये भी पढ़ें- NIA Raids Jamshedpur: एनआईए ने जमशेदपुर से एक युवकों को किया गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली रवाना