झारखंड में 79वां स्वतंत्रता दिवस इस बार बेहद जोश और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया. राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने तिरंगा फहराया और जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि “बेहतर कानून-व्यवस्था किसी भी राज्य की तरक्की की रीढ़ होती है” और झारखंड ने इस दिशा में बड़ी प्रगति की है.
नक्सलवाद पर तगड़ा प्रहार
राज्यपाल गंगवार ने बताया कि नक्सलवाद के खिलाफ सरकार की मुहिम तेजी से आगे बढ़ रही है. इस साल के आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं. 197 नक्सलियों की गिरफ्तारी, 17 की मुठभेड़ में मौत और 10 का आत्मसमर्पण. उन्होंने साफ कहा कि सरकार का लक्ष्य है, “झारखंड को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करना, ताकि हर नागरिक सुरक्षित माहौल में रह सके.”
अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई
सिर्फ नक्सलवाद ही नहीं, बल्कि अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर भी झारखंड पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. हजारों एकड़ में फैली अवैध अफीम की खेती को जड़ से नष्ट कर दिया गया. इस कदम से ड्रग्स के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और युवाओं को नशे के जाल से बचाने में मदद मिलेगी.
किसानों को बड़ी राहत
अपने संबोधन में राज्यपाल ने किसानों के लिए उठाए गए कदमों का भी ज़िक्र किया. सरकार ने 2,300 करोड़ रुपये के कृषि ऋण माफ किए हैं, जिससे करीब 5 लाख किसानों को सीधा फायदा मिला है. यह कदम किसानों के लिए बड़ी राहत साबित होगा, खासकर उन लोगों के लिए जो कर्ज के बोझ तले दबे हुए थे.
बुनियादी ढांचे में निवेश
विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए झारखंड में 13,000 करोड़ रुपये की लागत से 3,800 किलोमीटर लंबे राजमार्ग बनाए जा रहे हैं. राज्यपाल के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट राज्य को कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास के नए आयाम देगा.
'मइया सम्मान योजना' की गूंज
महिलाओं के सशक्तिकरण पर भी खास ध्यान दिया गया. ‘मइया सम्मान योजना’ के तहत 51 लाख महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है. इस योजना को विश्व बैंक से भी सराहना मिली है. गंगवार ने कहा कि यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन स्तर को सुधारने में अहम है.
सीएम हेमंत सोरेन का संदेश, शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि
इस बार परंपरा से हटकर राज्यपाल ने रांची में तिरंगा फहराया, क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा में झामुमो संस्थापक और उनके पिता शिबू सोरेन के श्राद्ध में शामिल थे. हालांकि, उन्होंने सोशल मीडिया पर संदेश देकर प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
उन्होंने लिखा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. देश की आजादी की लड़ाई में अपना जीवन समर्पित करने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों और महान पुरुखों को शत-शत नमन करता हूँ. आजादी में वीर पुरखों का बलिदान, कभी न भूलेगा हिंदुस्तान जय हिंद! जय झारखण्ड!