Transgender Community: झारखंड के रामगढ़ जिले के भुरकुंडा में किन्नर समाज की दरियादिली देखने को मिली. जिस किन्नर समाज को आपने खुद घूम- घूम, नाच और गा कर अपने पेट की आग को बुझाते देखा होगा. जो लोगों की बालाओं को हरते हुए आपके परिवार में खुशहाली की मंगल कामनाएं करते हैं. उसी किन्नर समाज ने आज मानवता की अद्भुत मिसाल पेश किया है.


लाल बिहारी ठाकुर के घर का सामान जल गया
दरअसल अगलगी की घटना से पीड़ित भुरकुंडा जवाहनगर निवासी लाल बिहारी ठाकुर को किन्नर समाज ने 50 हजार एक रुपये देकर समाज में मानवता की मिसाल पेश की है. बीते नौ अप्रैल को लाल बिहारी ठाकुर के घर में आग लगने से घर का सारा सामान जल गया. इकलौती बेटी की शादी के लिए जमीन बेचकर जुटाए चार लाख रूपये भी आग की भेंट चढ़ गए. जिससे पूरे परिवार के सामने बेहद ही खराब स्थिति उत्पन्न हो गई.


Jharkhand Power Crisis: बिजली संकट को लेकर बीजेपी ने सरकार को घेरा, रांची सहित कई जिलों में किया प्रदर्शन


सामने नहीं आए लाल बिहारी के समाज के लोग 
लाल बिहारी ठाकुर सौंदा डी में सैलून चलाते हैं. अगलगी से परिवार के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई. पीड़ित परिवार ने लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन जब उनके समाज के लोग सामने नहीं आए तो उनकी पीड़ा को समझते हुए किन्नर समाज के लोग सामने आए. जिन्होंने इस पीड़ित परिवार की पीड़ा हरने की कोशिश करते हुए 50000 रुपये का सहयोग किया. वहीं शासन और प्रशासन से ऐसे पीड़ित और जरूरतमंद परिवारों को मदद देने की अपील की.


Giridih News: टायर में हवा भरनेवाली मशीन में हुआ भंयकर ब्लास्ट, धमाके में शख्स के चिथड़े उड़े