Jharkhand News: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session) में शामिल होने की इजाजत मांगी है. हेमंत सोरेन मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में फिलहाल ईडी की कस्टडी में हैं. हाई कोर्ट से पहले हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कोर्ट का रुख किया था लेकिन उन्हें वहां से झटका मिला और सत्र में शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई. हालांकि पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) ने हेमंत को 5 फरवरी को सीएम चंपई सोरेन की सरकार के फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति दे दी थी. हेमंत सोरेन को पिछले महीने ही ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. 

हेमंत सोरेन ने अपनी याचिका में कहा था कि विधानसभा में उनकी उपस्थिति महत्वपूर्ण है क्योंकि कई धन विधेयकों पर सदन में मत विभाजन होना है. दूसरी तरफ ईडी ने सोरेन की अर्जी पर जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का अनुरोध किया जिस पर हाई कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 26 फरवरी को तय की. सोरेन की 13 दिन की ईडी हिरासत समाप्त होने के बाद 15 फरवरी को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारगार भेज दिया गया था. 

27 फरवरी को पेश होगा बजटउधर, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को सीएम पद की शपथ ली और तीन दिन के बाद फ्लोर टेस्ट भी जीत लिया. कुछ दिन के बाद कैबिनेट का विस्तार भी कर दिया गया और 9 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. अब 27 फरवरी को चंपई सोरेन की सरकार का पहला बजट पेश किया जाएगा. इससे पहले स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी जिसमें विधानसभा के सत्र को सुचारू रूप से चलाने के मुद्दे पर चर्चा की गई है. उधऱ, चंपई सोरेन सरकार के बजट सत्र पर मंडराया खतरा भी टल गया है. कांग्रेस के नाराज विधायक दिल्ली में डेरा जमाए हुए थे. जिन्हें आलाकमान से आश्वासन मिल गया है जिसके बाद वे रांची लौट आए हैं.

ये भी पढ़ेंJharkhand: बाबूलाल मरांडी का चंपई सोरेन सरकार पर आरोप, कहा- 'JSSC में भ्रष्टाचार का बोलबाला'