Hemant Soren In NITI Aayog Meet: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग के शीर्ष निकाय गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक शनिवार (24 मई) को शुरू हुई. इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई दूसरे राज्यों के सीएम भी मौजूद रहे. बैठक में कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे. 

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने नीति आयोग की बैठक की तस्वीर और वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, ''आज दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल हुआ.''

नीति आयोग की बैठक में PM मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने बैठक में मौजूद मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा, ''अगर केंद्र और सभी राज्य एक साथ आएं और टीम इंडिया की तरह साथ मिलकर काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है. भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है. हमारा लक्ष्य हर प्रदेश, शहर, नगरपालिका और गांव को विकसित करना होना चाहिए. अगर हम इस पर काम करेंगे तो विकसित भारत बनने के लिए 2047 तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.''

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बड़ी बैठक

नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक का विषय ‘2047 में विकसित भारत के लिए विकसित राज्य’ है. नीति आयोग की शीर्ष इकाई गवर्निंग काउंसिल में सभी मुख्यमंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष हैं. पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचों के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की पहली बड़ी बैठक हुई. 

इस बैठक के लिए राज्यों से राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ स्थानीय वास्तविकताओं पर आधारित साहसिक, दीर्घकालिक और समावेशी 'दृष्टि पत्र' तैयार करने को कहा गया था. परिषद की पूर्ण बैठक आमतौर पर हर साल होती है और पिछले साल यह बैठक 27 जुलाई को हुई थी.