दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जाने के बाद झारखंड में इन दिनों देश भर से वीआईपी मूवमेंट दिख रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में लगातार नेताओं का आना जाना जारी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पारंपरिक वेशभूषा धारण कर साधारण जीवन व्यतीत करते हुए अपने पिता के श्राद्ध कर्म में जुटे हुए हैं.
इसी बीच आज सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) विधायक सविता महतो अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने नेमरा पहुंचीं. उन्होंने गुरुजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. लगभग घंटे भर की मुलाकात में वे काफी ज्यादा भावुक नजर आईं. सविता महतो ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का संघर्ष और त्याग सदैव प्रेरणा देता रहेगा.
चंद्रशेखर आजाद पहुंचे झारखंडआजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद भी हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "पूरे देश के आदिवासी और हाशिये पर खड़े लोगों के मार्गदर्शक, झारखंड के महान जननायक ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन जी के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पैतृक गांव नेमरा पहुंचकर मुलाकात की."
JMM नेता धीरज दुबे ने भी तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, "आज नेमरा की वीर भूमि को नमन करते हुए गुरुजी के संघर्ष को महसूस करने का प्रयास किया. पुत्रधर्म निभा रहे माननीय मुख्यमंत्री जी को गुरुजी कि स्मृति स्वरूप तस्वीर प्रदान कर श्रद्धांजलि अर्पित किया."
झारखंड PCC अध्यक्ष भी पहुंचे हेमंत सोरेन से मिलनेझारखंड पीसीसी चीफ केशव महतो कमलेश ने भी हेमंत सोरेन के साथ तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, "मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके पैतृक गांव नेमरा में आत्मीय मुलाकात की. दिशोम गुरु, झारखंड के नायक स्वर्गीय शिबू सोरेन जी के निधन पर एक बार पुनः अपनी ओर से संवेदना प्रकट की."