Hemant Soren Arrested Highlights: झारखंड में सरकार बनाने का रास्ता साफ, आज दोपहर हो सकता है शपथ ग्रहण
Hemant Soren Arrested: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है. जेएमएम-कांग्रेस के विधायकों को राज्य से बाहर शिफ्ट किए जाने की तैयारी चल रही है.
बैकग्राउंड
Jharkhand News: झारखंड में राजनीतिक हलचल लगातार तेज होती जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रात रांची स्थित ईडी के दफ्तर में गुजरी. गिरफ्तारी के बाद उन्हें ईडी...More
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त करते हुए शपथ ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया.
कांग्रेस नेता और झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विजिबिलिटी कम थी, इस वजह से नहीं जा पाए. क्या कोई खेल हो सकता है, इस पर उन्होंने कहा कि हम लड़ेंगे.
झारखंड के 40 विधायकों को हैदराबाद ले जानी वाली फ्लाइट रद्द हो गई है. खराब मौसम के चलते रांची से एयरपोर्ट से फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया. कुछ ही देर में विधायक वापस आते दिखेंगे.
विमान के अंदर से महागठबंधन के विधायकों की तस्वीर आई सामने.
गठबंधन के विधायकों को ले जाने वाला चार्टर्ड विमान उड़ान नहीं भर सका है. विजिबिलिटी की समस्या आ गई है. सूत्र बताते हैं कि आधा घंटा इंतज़ार किया जाएगा. अगर विजिबिलिटी में सुधार नहीं हुआ तो प्लान कैंसल हो सकता है. रांची एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसल हो रही हैं.
झारखंड के राजनीतिक स्थिति के बीच झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, "हमारे पास नंबर पूरे हैं, हम समझते हैं कि जितनी संख्या होनी चाहिए उससे बहुत ज्यादा है.....भरोसा बीजेपी,केंद्र सरकार और उनके गुलाम एजेंसियों का नहीं है कब क्या करेगी किसी को नहीं पता होता. देश के गैर भाजपा शासित राज्य में सारी ईडी की कार्रवाई होती है."
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, "बिहार में गठबंधन सरकार के इस्तीफे के तुरंत बाद राज्यपाल ने नई सरकार बनाने का न्यौता भेज दिया था. लेकिन झारखंड में दावा पेश करने के एक दिन बाद भी सरकार बनाने का न्यौता नहीं भेजा गया. पहले ईडी लगाकर चुनी हुई सरकार को गिराया गया. मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया. अब खबरें हैं कि नई सरकार का गठन रोककर विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. पहले बिहार, फिर चंडीगढ़ और अब झारखंड - भाजपा हर राज्य में धनादेश के दम पर जनादेश को कुचल रही है."
चंपई सोरेन और कांग्रेस प्रदीप यादव विधायकों को एयरपोर्ट पर छोड़कर बाहर निकल गए हैं. चंपई सोरेन ने कहा कि राज्यपाल जल्द शपथ ग्रहण कराएं. प्रदीप यादव ने कहा कि हमारे सभी विधायक एक साथ हैं. हमारे विधायकों को ख़रीदा नहीं जा सकता.
इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया, "झारखंड के विधायक चार्टर प्लेन से हैदराबाद जा रहे हैं,इस लिस्ट को गौर से देखना चाहिए . 10 पैसेंजर में केवल 4 विधायक हैं,यानि विधायक हैदराबाद जाने का विरोध कर रहे हैं . चम्पई सोरेन जी को झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन जी मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहते हैं."
जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, "हमें पूरा विश्वास है की राज्यपाल महोदय कल हमको सरकार बनाने का न्यौता देंगे. मुझे पूरी उम्मीद है की वह हमें बुलाएंगे. हम लोग पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि कल सुबह या शाम तक हम सरकार का गठन कर लेंगे. हम डरने वाले नहीं हैं. बीजेपी के हर ष्डयंत्र का हम जवाब देंगे. कल तक सरकार बन जाएगी. जुल्मी कब तक जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से चप्पा-चप्पा गूंज रहा है परिवर्तन के नारों से. हम जेल जाने से नहीं डरते. रणनीति के तहत हमारा काम जारी है."
पांच विधायकों को इसलिए रांची में रोका गया है. सूत्रों के मुताबिक, ऐसा इसलिए क्योंकि अगर राजभवन से न्योता आए तो उस पर आगे का कदम उठाया जाए.
चंपई सोरेन ने जिन 43 विधायकों की गिनती कराई है, उसमें जेएमएम के 24 विधायक शामिल हैं. कांग्रेस के 17, आरजेडी के एक और सीपीआई (एमल) के विधायक हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "81 विधायकों के सदन में 41 ही बहुमत होता है. 48 विधायकों का समर्थन होने के बावजूद चंपई सोरेन जी को सरकार बनाने का न्योता ना देना साफ़ तौर पर संविधान की अवमानना एवं जनमत को नकारना है. महमाहिमों द्वारा भारतीय लोकतंत्र के ताबूत में एक-एक करके कीलें ठोकी जा रही है."
38 विधायकों को बस से एयरपोर्ट ले जाया जा रहा है. विधायकों को टूट से बचाने के लिए ये कवायद हो रही है. वो रांची एयरपोर्ट से चार्टड विमान से हैदराबाद के लिए रवाना होगा.
महागठबंधन के विधायक बस से एयरपोर्ट के लिए निकल रहे हैं. वो हैदराबाद के लिए रवाना होंगे. इससे पहले विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल ने विधायकों से कहा कि उन्हें कल सूचित किया जाएगा.
राज्यपाल ने विधायकों से शपथ के समय को लेकर कहा कि आप लोगों को कल सूचित किया जाएगा.इस पर विधायकों ने कहा कि वो कल इंतजार करेंगे.
शपथ के इंतजार के बीच चंपई सोरेन ने समर्थक विधायकों का वीडियो जारी किया है. इनमें सभी विधायक काउंटिंग करते नजर आ रहे हैं.
चंपई सोरेन और गठबंधन के अन्य नेताओं की झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात खत्म हो गई है.राज्यपाल से मुलाकात के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि हमने कहा है कि नई सरकार बनाने का पेश किया है. शपथ के लिए बुलाएं.
झारखंड में राजनीतिक हलचल पर हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा कि हेमंत सोरेन के अरेस्ट पर कुछ नहीं कहना. हम कुछ समझे नहीं हैं, कुछ ठीक से देखे नहीं हैं. उन्होंने चंपई सोरेन के विधायक दल के नेता चुने जाने पर कहा कि सब ठीक है. सीता सोरेन ने सर्किट हाउस जाने के सवाल पर कि मैं वहां नहीं गई हूं.अपनी बेटी के सीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में सब कोई नेता बन सकता है. पार्टी जो चाहेगी, वही होगा.
JMM-कांग्रेस की तरफ से लगातार 47 विधायकों के समर्थन का दावा किया जा रहा है, लेकिन जब हस्ताक्षर वाला समर्थन पत्र या गिनती करवाने वाला वीडियो सामने आता है तो साथ में 43 विधायक ही नजर आते है.
झारखंड में राजनीतिक हलचल जारी है. इस बीच विधायक दल के नेता चंपई सोरेन महागठबंधन के 4 और विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलने पंहुचे हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि कई अधिकारियों के साथ मिलकर हेमंत सोरेन ने भ्रष्टाचार किया है. हेमंत सोरेन का पूरा परिवार भ्रष्टाचार में संलिप्त है.यह लोग बात तो आदिवासी की करते है लेकिन उनकी ही जमीन को लूटने का काम करते हैं.
झारखंड विधानसभा में कुल 81 सीटें हैं. इनमें से जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई(एमएल) शामिल है. जेएमएम के 29, कांग्रेस के 17, आरजेडी और सीपीआई(एमएल) के एक-एक विधायक हैं. सत्तापक्ष की कुल संख्या 48 है जबकि विपक्ष में बीजेपी के 26, आजसू के तीन और एनसीपी के एक विधायक हैं, जबकि राज्य में निर्दलीय विधायकों की संख्या दो है.
हेमंत सोरेन होटवार जेल भेजे जा रहे हैं, उन्हें वहां अपर डिवीजन सेल में रखा जाएगा.
वकील मनीष सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 10 दिन की रिमांड की मांग की गई थी, लेकिन आदेश सुरक्षित रख लिया गया है और अगली सुनवाई कल होगी.
कोर्ट ने हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ईडी ने 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी. इस मांग पर कोर्ट में कल भी सुनवाई जारी रहेगी.
चंपई सोरेन के साथ पांच विधायकों का डेलीगेशन राजभवन जा रहा है. झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के प्रदीप यादव भी साथ होंगे ये कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं पर तकनीकी तौर पर अभी झाविमो से हैं. कांग्रेस से आलमगीर आलम, आरजेडी से सत्यानंद भोक्ता और सीपीआईएमएल से विनोद सिंह राजभवन जाएंगे.
हेमंत सोरेन जब कोर्ट पहुंचे तो उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया.
झारखंड में सियासी संकट के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएल संतोष और राज्य प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी की रांची में संघ कार्यालय में बैठक हुई. इस बैठक में क्षेत्रीय प्रचारक रामनवमी प्रसाद और प्रांत प्रचारक गोपाल शर्मा मौजूद थे.
हेमंत सोरेन को ईडी ने कोर्ट में पेश किया है. पेशी के दौरान का वीडियो सामने आया है.
चंपई सोरेन की चिट्ठी के बाद राज्यपाल ने उन्हें मिलने के लिए साढ़े पांच बजे का समय दिया है. सोरेन की मांग है कि जल्द से जल्द शपथ कराई जाए.
चंपई सोरेन ने कहा कि सभी विधायकों के साथ वो राज्यपाल के सामने एक बार फिर ये मांग करना चाहते है कि जल्द शपथ करवाई जाए. 47 विधायकों का उनके नाम पर समर्थन है. बताया गया है कि 43 विधायकों का समर्थन पत्र पर सिग्नेचर है. जो कल ही राज्यपाल को सौंप दिया गया था.
JMM विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि हम सभी विधायकों के साथ राजभवन में मिलना चाहते हैं ताकि आश्वस्त कर सकें कि उनके पास बहुमत है और उनके पास राज्य में एक स्थिर सरकार प्रदान करने की क्षमता है.
झारखंड में राजनीतिक हलचल के बीच बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा दावा किया है. निशिकांत दुबे ने कहा कि रांची सर्किट हाउस में हैदराबाद जाने वाले केवल 35 विधायक हैं . सरफराज अहमद विधायक नहीं है और हेमंत सोरेन जेल में हैं . अभी सभी विधायक राजभवन जाएंगे,वहां से वे एयरपोर्ट गाय ,बकरी की तरह ठूंस के ले जाए जा रहे हैं. झामुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन की अनुपस्थिति में यह निर्णय विधायक दल के नेता का कौन लेगा? सूचना अनुसार शिबू सोरेन मुख्यमंत्री बसंत सोरेन को बनाना चाहते हैं.
ईडी की टीम झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर कोर्ट पहुंची है. यहां ईडी पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड की मांग करेगी. वहीं सोरेन के वकील इसका विरोध करेंगे. हेमंत सोरेन को ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार किया था.
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि वह बीजेपी के सामने नहीं झुके, इसलिये उनको गिरफ्तार कर लिया गया. जिन लोगों पर बीजेपी पहले भ्रष्टाचार का आरोप लगाती थी, वो जब बीजेपी में शामिल हो गये, तब उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती. ये भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई नहीं, बल्कि राजनीतिक लड़ाई है बीजेपी की.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर जा रही है. ईडी ने बुधवार को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. उन्हें रांची जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है.
झारखंड के मौजूदा राजनीतिक हालात पर कांग्रेस की नेता शिल्पी नेहा तिर्की का कहना है कि हमारे पास पूर्ण बहुमत है, तो राज्यपाल हमें क्यों नहीं बुला रहे हैं? गौरतलब है कि हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद राज्य में नए सीएम को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है.
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में राजनीतिक हलचल काफी तेज होती जा रही है. अब सूत्रों के हवाले से जानकारी आ रही है कि जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी के विधायक आज हैदराबाद जाएंगे. उससे पहले ये विधायक राजभवन जाएंगे. इस समय रांची सर्किट हाउस में सभी विधायक मौजूद हैं.
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव में जीतने के लिए सभी को जेल में डाल रहे हैं, हम सब चोर हैं आप सब साधू? मुझे जेल में डाला तो वहां से छेद करके बाहर निकल आऊंगी… आज क्षमता है तो एजेंसी लेकर घूम रहे, कल नहीं रहेगी.
झारखंड में राजनीतिक संकट के बीच बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. कल दोपहर एक बजे विधायक दल की बैठक होगी.
रांची में सर्किट हाउस के भीतर अब तक 43 MLA हैं. पांच विधायक रांची में रुक सकते हैं. ये गठबंधन में शामिल अलग अलग पार्टियों के वे पांच प्रतिनिधि हैं जो कल राज्यपाल से मिले थे.सरकार बनाने का आमंत्रण की सूरत में ये तुरंत राजभवन जा सकते हैं. इनमें जेएमएम से चंपई सोरेन, कांग्रेस नेता आलामगीर आलम, आरजेडी के सत्यानंद भोक्ता, जेवीएम के प्रदीप यादव और सीपीआईएमएल के विनोद सिंह शामिल हैं.
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड की लोकप्रिय सरकार के जनप्रिय आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्र की तानाशाह सरकार प्रताड़ित कर रही है. बीजेपी के यह घिनौने हथकंडे अल्प समय के लिए परेशान तो कर सकते हैं पर पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और हाशियों पर रहने वाले समूहों के संकल्प और महत्वाकांक्षाओं को पराजित नहीं कर सकते. भाजपा का डर जग-ज़ाहिर है और जनता भी यह बात अब समझ चुकी है. हम मजबूती से हेमंत के साथ हैं.
चंपई सोरेन रांच में सर्किट हाउस पहुंचे हैं. यहां पर जेएमएम और कांग्रेस के विधायक मौजूद हैं. विधायक सामान लेकर पहुंचे हैं.
रांची एयरपोर्ट मैनेजमेंट को दो निजी चार्टर्ड प्लेन के दिल्ली से रांची लैंड करने की रिक्वेस्ट दी गई है.रांची में फिलहाल मौसम खराब है. कोहरा छाया हुआ है.
अगर राज्यपाल जल्द चंपई सोरेन को शपथ दिलाने का समय नहीं देते हैं, तो सभी महागठबंधन के विधायको को चार्टेड प्लेन के जरिए कर्नाटक या तेलंगाना ले जाने की तैयारी है. सूत्रों ने ये जानकारी दी है.
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर कांग्रेस प्रवक्ता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर कहा कि इसका राजनीतिक आयाम बहुत ही भद्दा, भर्त्सना योग्य है. जब कल मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया तो राज्यपाल ने अभी तक मुख्यमंत्री क्यों नहीं नियुक्त किया? झारखंड और बिहार के बॉर्डर लगते हैं लेकिन जब नीतीश कुमार के साथ हुआ तो कितनी जल्दी आपने मुख्यमंत्री नियुक्त किया.
सुप्रीम कोर्ट में हेमंत सोरेन की तरफ से कपिल सिब्बल पेश हुए. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी मेमो में कहा गया है 10 बजे गिरफ्तार किया गया और वे कह रहे हैं कि शाम 5 बजे गिरफ्तार किया गया. बहुत गंभीर मामला है. इस पर ईडी के वकील एसवी राजू ने कहा कि उन पर भी बहुत गंभीर आरोप हैं. इसके बाद कपिल सिब्बल ने कहा कि चुनाव से पहले गिरफ्तार करते रहेंगे? लाइव लॉ की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है.
ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. सोरेन की तरफ से पेश हुए वकील ने कहा कि हम हाई कोर्ट में दाखिल याचिका वापस लेते हैं. सुप्रीम कोर्ट अब उनकी याचिका पर शुक्रवार (2 फरवरी) को सुनवाई करेगी.
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ED दफ्तर पहुंची हैं. इस समय हेमंत सोरेन ईडी की गिरफ्तर में हैं. उन्हें ईडी थोड़ी देर में कोर्ट में पेश करेगी.
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ईडी के खिलाफ दायर याचिका पर कार्यवाहक चीफ जस्टिस एस चन्द्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की खंडपीठ में सुनवाई चल रही है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड नहीं झुकेगा! झारखंड में बीजेपी का आदिवासी विरोधी चेहरा सामने आ रहा है. झारखंड के साहसी योद्धा श्री हेमंत सोरेन जी भाजपा के आदिवासियों और आदिवासी क्षेत्रों की रक्षा के लिए सदैव वचनबद्ध रहे हैं और भाजपाई भ्रष्ट राजनीतिज्ञों व पूंजीपतियों के सामने इसलिए दीवार बनकर खड़े रहे, जिससे झारखंड को शोषण से बचाया जा सके. इसीलिए उनके साथ ऐसा बुरा व्यवहार किया जा रहा है. ये झारखंड के जनमत का अपमान है. इसीलिए हर एक झारखंड निवासी इस बार भाजपा के ख़िलाफ़ वोट डालेगा और भाजपा को ऐतिहासिक पराजय की सामना करना पड़ेगा. दरअसल बीजेपी महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार के बड़े मुद्दों के सामने अपने को बुरी तरह से हारा हुआ मान रही है तभी तो वो कहीं सरकारें गिरा कर, कहीं चयनित मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार करके और कहीं मतपत्रों में जालसाज़ी करके अपनी सत्ता बचाए रखना चाहती है.
ED की पूछताछ के संबंध में झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले का एक वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में हेमंत सोरेन कह रहे हैं, "ऐसे विषय पर मुझे गिरफ़्तार करने का फैसला सुनाया गया जो चीजें मुझसे जुड़ी ही नहीं है. जाली कागज़ बनाकर, फर्जी शिकायत के आधार पर मुझे गिरफ़्तार किया जा रहा है, आज नहीं तो कल सत्य की विजय होगी. हाल ही में एक राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बिहार हुआ है, अब ये दूसरा शिकार झारखंड को बनाना चाहते हैं."
हेमंत सोरेन के खिलाफ हमलावर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि वो विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं. दुबे ने कहा कि जिस तरह हेमंत सोरेन ने हजारों करोड़ की संपति अर्जित की...ये तो होना ही था. हेमंत सोरेन के पास शिबू सोरेन का पुत्र होने के अलावा कोई योग्यता नहीं है. इसी तरह जब वो आज मुख्यमंत्री नहीं हैं तो सीता सोरेन और बसंत सोरेन का हक बनता है.अब तक शिबू सोरेन का पत्र भी सामने नहीं आया है. तो कौन तय करेगा कि झारखंड का मुख्यमंत्री कौन होगा? विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश कर रहे हैं. ये नहीं चलेगा.
आज ही हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट में 10 बजे के बाद सुनवाई होगी. इसके अलावा राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की बात भी सामने आ रही है. हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
अलग-अलग आदिवासी संगठनों की ओर से आज बुलाए गए झारखंड बंद के कारण सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा, टेंडर हार्ट स्कूल, ब्रिजफोर्ड स्कूल, जेवीएम श्यामली, सेंट थॉमस स्कूल, सहित रांची के लगभग सभी स्कूल बंद रहेंगे. सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी.
हेमंत सोरेन पर प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा है कि झारखंड में ये तो होना ही था. सीएम पर 70 हजार करोड़ के घोटाले में शामिल होने का आरोप था. सब कुछ बेचने के बाद उन्होंने रांची में डिफेंस की जमीन भी बेच दी. उसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गईं. वह इसे सही ठहराते रहे और ईडी के समन की अवहेलना करते रहे. सीएम भूल गए कि कानून सबसे ऊपर है- जैसा कि अधिकांश 'राजनीतिक राजकुमारों' को लगता है कि कानून उन्हें नहीं छूएगा. वह 40 घंटे तक लापता रहे और गिरफ्तार कर लिए गए पूछताछ के बाद. उन्होंने झारखंड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मसार किया है.
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- झारखंड
- Hemant Soren Arrested Highlights: झारखंड में सरकार बनाने का रास्ता साफ, आज दोपहर हो सकता है शपथ ग्रहण