Jharkhand News: झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने सोमवार को कहा कि राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त और समृद्ध बनाने के प्रयास किए जाने चाहिए. राज्यपाल ने विश्वासमत हासिल करने के लिए चंपई सोरेन सरकार की ओर से बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन और सामाजिक न्याय विकास के दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं और भ्रष्टाचार को बाधा नहीं बनने देना चाहिए.


राज्यपाल ने कहा, "चार साल पहले, राज्य सरकार को लोगों के जीवन को खुशहाल-समृद्ध बनाने और सर्वांगीण विकास लाने का जनादेश मिला था. हमारे सामने भ्रष्टाचार मुक्त और समृद्ध राज्य का निर्माण करने का दायित्व है, जिसके मूल में जन कल्याण हो." उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रही है और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है.


'2023 में 400 से अधिक नक्सली गिरफ्तार किए गए'


सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा, "इस साल भ्रष्टाचार से संबंधित कुल 55 नए मामले दर्ज किए गए हैं, 62 मामलों में सफलतापूर्वक मुकदमा चलाया गया है और 42 भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ सफलतापूर्वक कार्रवाई की गई है." नक्सली गतिविधियों को रोकने में राज्य सरकार के प्रयास की सराहना करते हुए राधाकृष्णन ने कहा, "2023 में 400 से अधिक नक्सली गिरफ्तार किए गए और 269 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत हथियार डाल दिए."


479 साइबर अपराधी हुए गिरफ्तार- राज्यपाल


राज्यपाल ने कहा कि साइबर अपराध और अपराधियों से निपटते हुए पिछले तीन महीनों में कुल 102 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और अब तक 479 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. राज्यपाल ने कहा कि अन्य राज्यों में प्रवासी श्रमिकों को सुविधाएं और अधिकार प्रदान करने के उद्देश्य से झारखंड सरकार 10 राज्यों के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की कोशिश कर रही है.


ये भी पढ़ें- झारखंड में फ्लोर टेस्ट में पास हुई सोरेन सरकार, क्या बोले सीएम अरविंद केजरीवाल?