झारखंड में ECL प्रोजेक्ट गोलीबारे मामले में फरार सुर्या हांसदा की पुलिस से मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में सूर्या हांसदा की मौत हो गई है. वह ईसीएल के राजमहल प्रोजेक्ट के पहाड़पुर इलाके में हुई गोलीबारी की वारदात में भी सूर्या पर नामजद केस दर्ज हुआ था. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से छापेमारी कर रही थी. सूर्या हांसदा झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के टिकट पर बोरियो सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका था. 

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसारर,ललमटिया जंगलों में पुलिस से हुई मुठभेड़ में सूर्या हांसदा को मार गिराया गया. रविवार (10 अगस्त) को देवघर के मोहनपुर से उसे गिरफ्तार किया गया था. पुलिस उसकी निशानदेही पर ललमटिया जंगल में छुपाए गए हथियार बरामद करने गई थी. 

हथियार छीनकर भागने की कोशिश में था सूर्या हांसदाइस दौरान सूर्या हांसदा पुलिस का हथियार छीनकर भागने की की कोशिश करने लगा. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई और क्रॉस फायरिंग में उसकी मौत हो गई. 

गोड्डा पुलिस अधीक्षक ने की पुष्टिमिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात को पुलिस और सूर्या हांसदा के बीच गोलीबारी की खबर आई. सुबह जानकारी मिली कि सूर्या हांसदा जो ललमटिया में क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि में शामिल था, वह एनकाउंटर में मार गिराया गया है. इस मामले में गोड्डा  पुलिस अधीक्षक के द्वारा मामले की पुष्टि की गई है. विस्तृत जानकारी गोड्डा पुलिस अधीक्षक के द्वारा 4:00 बजे प्रेस वार्ता के माध्यम से दी जाएगी.

पहाड़ी पर किसी को जाने की इजाजत नहींगोड्डा के बोआरीजोर थाना इलाके के जिरली समारी पहाड़ी पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है. किसी को भी वहां जाने की अनुमति नहीं दी गई है. सूर्या हांसदा की पत्नी सुशीला ने पिछले रविवार को उनकी गिरफ्तारी की जानकारी दी थी. सुशीला ने आशंका भी जताई थी कि उसके पति के साथ कोई अनहोनी हो सकती है.