पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने हाल ही में भारत के खिलाफ परमाणु धमकी दी है. इस बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सुखदेव भगत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "काले बादल जो गर्जन करते हैं, वे बारिश नहीं करते. भारत अपनी ताकत, अपनी सीमाओं और कैसे जवाब देना है, यह अच्छी तरह जानता है."

सुखदेव भगत ने आगे कहा कि आसिम मुनीर जो अमेरिका में रहते हुए भारत के खिलाफ ऐसे कड़े और हिंसक बयान दे रहे हैं, वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी चुनौती देने जैसा है. उन्होंने कहा, "जिस तरह वे (आसिम मुनीर) अमेरिका में रहते हुए ऐसे बयान दे रहे हैं, वह ट्रंप को भी चुनौती देता है."

ट्रंप की भूमिका पर उठाए सवाल

सांसद सुखदेव भगत ने ट्रंप की भूमिका पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब ट्रंप खुद को शांति का दूत दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, तब ऐसे हिंसक शब्द कहना सही नहीं है.

उन्होंने कहा, "ऐसे हिंसक शब्द कहना, और जब ट्रंप खुद को शांति का दूत दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, तो सवाल उठता है कि ट्रंप क्या कहेंगे. इसलिए, ट्रंप को इन बातों पर विचार करना चाहिए."

भारत अपनी सुरक्षा करने में सक्षम- सुखदेव भगत 

सुखदेव भगत ने भारत की मजबूती पर भी जोर दिया और कहा कि भारत को पाकिस्तान की इन धमकियों की कोई चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्होंने साफ कहा, "भारत को उनकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. भारत जवाब देने में सक्षम है." उनका मानना है कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा और देश की ताकत को पूरी तरह समझता है और जरूरत पड़ने पर जवाब भी देगा.

बता दें कि पाकिस्तान के इस तरह के कड़े बयान पिछले कुछ समय से बढ़ते तनाव का हिस्सा हैं. ऐसे बयान दोनों देशों के बीच शांति की संभावनाओं को प्रभावित करते हैं. लेकिन सुखदेव भगत का मानना है कि भारत इस तरह की बातों से विचलित नहीं होगा और देश की सुरक्षा पर पूरा ध्यान रहेगा.