Kashmir Terror Attack: झारखंड के गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा कि पाकिस्तान से संबंधित आतंकवाद का एक नया चेहरा अब सामने आया है. उन्होंने पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा कि लगभग 5 लाख से ऊपर पाकिस्तानी लड़की शादी कर हिंदुस्तान में रह रही है. 

निशिकांत दुबे ने लिखा, "पाकिस्तानी आतंकवाद का एक नया चेहरा अब सामने आया, लगभग 5 लाख से ऊपर पाकिस्तानी लड़की भारत में शादी करके रह रही है, आजतक उनको भारत की नागरिकता नहीं मिली है. अंदर घुसे इन दुश्मनों से लड़ना कैसे?"

वहीं बीजेपी सांसद ने एक बयान में कहा, "इस देश में सभी देशभक्त हैं. लेकिन, जो सबसे बड़ा सवाल उठ कर आया है, जब वीजा कैंसिल हुआ. पाकिस्तान की लड़कियां यहां ब्याही गई हैं और पाकिस्तान की लड़के भी यहां ब्याहे गए हैं. ये किस मोटिव के साथ शादी की गई है, इसकी जांच की जानी चाहिए. ये देश में बैठे हुए दुश्मन हैं. पहले इनसे भी निबटने की आवश्यकता है. जिन लोगों ने आतंकवादियों का साथ देने की मंशा से यहां शादी की है, उनपर भी कार्रवाई करने की आवश्यकता है."

सौभाग्यवश भारत का नेतृत्व PM के हाथों में- निशिकांत दुबे

बता दें कि इससे पहले भी निशिकांत दुबे ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर बयान दिया था. उन्होंने कहा, "पहलगाम आतंकवादी हमला इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण नहीं हो सकता. सौभाग्यवश, भारत का नेतृत्व एक ऐसे व्यक्ति के हाथों में है, जिसे 140 करोड़ भारतीयों का समर्थन प्राप्त है और जिसे दुनिया एक मजबूत प्रधानमंत्री मानती है. जैसे प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में कहा था कि आतंकवादियों को जमीन में दफन कर दिया जाएगा, उनका गुस्सा साफ दिखाई देता है."

बांगलादेश के अंतरिम सरकार से लगातार संपर्क में LeT- निशिकांत दुबे उन्होंने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा बांगलादेश के अंतरिम सरकार से लगातार संपर्क में है. आतंकवाद के घुसपैठ को रोकने के लिए भारत और बांगलादेश की सीमाओं की सुरक्षा आवश्यक है. 1996 में कांग्रेस सरकार द्वारा गंगा जल समझौता गलत था, जैसा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बार-बार कहा है.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने तेजस्ता जल समझौते का विरोध किया और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि ब्रह्मपुत्र का पानी बांगलादेश को नहीं जाना चाहिए. अब समय आ गया है कि सांपों को कुचला जाए. पूरे देश को पीएम और गृह मंत्री पर विश्वास है, और यह कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा.