देश की राजनीति में इस समय अंतराष्ट्रीय मामलों को लेकर अगल ही बहस छिड़ी हुई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अध्यक्षता में अमेरीका ने भारत पर 50 % टैरिफ की घोषणा कर दी है. जिसे लेकर अब केंद्र सरकार पर विपक्ष हमला वर है.
इस मुद्दे पर जहां विपक्ष केंद्र सरकार की आलोचना कर रहा है, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ सांसद निशिकांत दुबे ने तीखा जवाब दिया है. एएनआई को दिए बयान में झारखंड के गोड्डा से सांसद दुबे ने कहा कि राहुल गांधी ‘घटिया मानसिकता’ का परिचय दे रहे हैं.
विपक्ष को सरकार का साथ देना चाहिए- निशिकांत दुबे
निशिकांत दुबे ने कहा, "चाहे ऑपरेशन सिंदूर हो या अमेरिका का मामला, राहुल गांधी ने हमेशा देश विरोधी मानसिकता ही दिखाई है." उन्होंने यह भी कहा कि जब अमेरिका भारत पर टैरिफ थोप रहा है, तब विपक्ष को सरकार का साथ देना चाहिए, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की एकजुटता दिखे. उनके अनुसार, यह समय देश को मजबूत करने का है, न कि सरकार को कमजोर दिखाने का.
राहुल गांधी पर निजी आरोप
निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि राहुल गांधी अडानी और अंबानी को लेकर बार-बार ट्वीट कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस नेताओं ने वर्षों तक इन्हीं उद्योगपतियों के विमान और सुविधाओं का उपयोग किया है. “1995 से 2024 के बीच कांग्रेस, उसके सहयोगी दल, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने अडानी, अंबानी और GMR के निजी विमानों का बार-बार इस्तेमाल किया,” दुबे ने आरोप लगाया. उन्होंने यहां तक कहा कि राहुल गांधी की आर्सेलर मित्तल के उत्तराधिकारी से व्यक्तिगत दोस्ती है और वे उनके साथ दिल्ली के रेस्तरां में डिनर करते देखे जाते हैं.
प्रधानमंत्री पर नहीं है कोई दाग- निशिकांत दुबे
बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री का कोई बैकलॉग नहीं है और वे किसी भी कॉर्पोरेट घराने से प्रभावित नहीं हैं. "जो व्यक्ति टाटा, बिरला, अडानी और अंबानी से कुछ नहीं लेता, वही असली नेता होता है," उन्होंने कहा.
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी अमेरिकी टैरिफ जैसे गंभीर मुद्दे पर भी सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं और देश की एकजुटता में ‘पंचर’ का काम कर रहे हैं.